menu-icon
India Daily
share--v1

Baba bageshwar dham: बाबा बागेश्वर के साथ चलते है उनके गांव के ढाई हजार भक्त, जानें क्या है वजह

Baba Bageshwar Dham: सोमवार से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भागवत कथा करेंगे. बाबा के कथा को सुनने के लिए बाबा के जन्मस्थली छतरपुर से करीब 2.5 हजार लोग आए हैं. ये लोग बताते हैं कि सालों से हम बाबा के साथ ही चलते हैं

auth-image
Purushottam Kumar
Baba bageshwar dham: बाबा बागेश्वर के साथ चलते है उनके गांव के ढाई हजार भक्त, जानें क्या है वजह

आदित्य कुमार/ नोएडा: बाबा बागेश्वर धाम सरकार की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रहती है. दिल्ली में शनिवार को बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा वाचन खत्म हुआ था. वहीं सोमवार से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भागवत कथा करेंगे. यहां पर बाबा से मिलने, उनकी एक झलक पाने के लिए दूर दराज से बाबा के भक्त आ रहे हैं. इस दौरान इंडिया डेली लाइव की टीम भी कथा स्थान पर मौजूद थी. टीम को कुछ ऐसे लोग मिले जो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मस्थली छतरपुर के रहने वाले थे, जो हमसे बात करते हुए भावुक हो गए.

बाबा के साथ चलते हैं लोग
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मस्थली छतरपुर के रहने वाले 60 साल के धर्मदास बातते है कि हम बाबा के गांव के है और पिछले कई सालों से हम बाबा के साथ ही चलते हैं. धर्मदाथ ने आगे बताया कि उनके गांव के ढाई हजार लोग हैं जो बाबा के साथ ही चलते हैं. धर्मदास का कहना हैं कि हमने बाबा से दीक्षा ली है, वो हमें ज्ञान का रास्ता दिखाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar Dham: बाबा को सबसे आगे से देखने के लिए इकठ्ठा होने लगे भक्त, दूर दराज से आ रहे हैं लोग

'बाबा के वजह से हमारा घर चल रहा'
बाबा बागेश्वर के जन्मस्थली छतरपुर की रहने वालीं सावित्री सीनियर सिटीजन हैं. वह बाबा के बारे में बताते हुए भावुक हो गई. सावित्री बताती हैं कि बाबा के वजह हमारा घर चल रहा है. हम जीवनभर बाबा के आभारी रहेंगे. बाबा जहां जाते हैं, हम उनसे पहले ही कथा वाले जगह पर पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अफसरों में की छुट्टी रद्द, जलभराव वाली जगहों पर जाने के निर्देश