menu-icon
India Daily
share--v1

Baba Bageshwar Dham: बाबा को सबसे आगे से देखने के लिए इकठ्ठा होने लगे भक्त, दूर दराज से आ रहे हैं लोग

Baba Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार की दरबार लगने जा रहा है. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने का क्रेज इस तरह लोगों को है कि 24 घंटे पहले से ही आगे की सीट पर बैठने के लिए लोग आ गए है.

auth-image
Purushottam Kumar
Baba Bageshwar Dham: बाबा को सबसे आगे से देखने के लिए इकठ्ठा होने लगे भक्त, दूर दराज से आ रहे हैं लोग

आदित्य कुमार/ नोएडा: दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार की दरबार लगने जा रहा है. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने का क्रेज इस तरह लोगों को है कि 24 घंटे पहले से ही आगे की सीट पर बैठने के लिए लोग आ गए है. ग्रेटर नोएडा से सैकड़ों किलोमीटर दूर से लोग यहां आ रहे हैं.

बाबा को नजदीक से देखने की होड़
चंचल अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा आईं है, वो बताती हैं कि अलीगढ़ से हम शनिवार को ही चले थे. हम सिर्फ दो बहनें ही आए हैं. घर से हम सिर्फ बाबा को देखने के लिए आए है. चंचल बताती हैं कि हम अगर देर से आते तो आगे जगह नहीं मिलता, इसलिए हम पहले ही आ गए हैं, ताकि बाबा को नजदीक से देख सके.

ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, जानें बीजेपी, कांग्रेस. टीएमसी ने क्या कहा

12वीं में हो जाए पास इसलिए दर्शन को आए हैं
हृदेश कुमार अपने मां के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए हैं, वो बताते हैं कि हम चाहते हैं कि अच्छे नम्बरों से 12वीं पास कर जाए इसलिए बाबा का आशीर्वाद लेने आए हैं. हमारे गांव से 80-90 लोग आए हैं. 

पूरा परिवार है बाबा का शिष्य
संगीता का कहना कि हम बाबा के भक्त हैं, पहले हमारे भाई बाबा के शिष्य बने थे, उसके बाद हम बने और अब हमारा पूरा परिवार बाबा के शिष्य है. सालों से हम बाबा के साथ चलते जाते हैं. जहां-जहां बाबा जाते हैं, हम वहां कथा सुनने जरूर आते हैं. संगीता बताती हैं कि 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक बाबा का दरबार यहां लगना है. ऐसे में हम पूरे 6 दिन यहीं रहेंगे और सबसे आगे बैठकर बाबा के दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: गश्त के दौरान पुंछ की पोशाना नदी में बहे सेना के दो जवान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी