menu-icon
India Daily

राम, सीता, लक्ष्मण के साथ हनुमान... प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुई फाइनल, केंद्रीय मंत्री शेयर की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री से पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी योगीराज अरुण को बधाई दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि योगीराज की तैयार की गई मूर्ति को राम मंदिर के लिए सिलेक्ट किया गया है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
ayodhya ke ram ramlala idol selected arun yogiraj

हाइलाइट्स

  • पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने भी योगीराज अरुण को दी बधाई
  • केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी मूर्ति चयन के बाद जताई खुशी

Ayodhya ke ram ramlala idol selected arun yogiraj: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए मूर्ति को फाइनल कर लिया गया है. जिस मूर्ति को फाइनल किया गया है, उसे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण ने तैयार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के एक्स अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के लिए जिस मूर्ति को फाइनल किया गया है, उनमें भगवान राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान भी हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा- जहां भगवान राम हैं, वहां हनुमान भी हैं. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति को फाइनल कर लिया गया है, जिस मूर्ति का चयन किया गया है, उसे योगीराज अरुण ने बनाया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगीराज अरुण की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस मूर्ति का चयन किया गया है, वो भगवान राम और हनुमान के अटूट रिश्ते का उदाहरण है. इसमें कोई शक नहीं कि भगवान हनुमान की जन्मस्थली  कर्नाटक से आने वाले योगीराज अरुण की बनाई गई मूर्ति रामलला के लिए एक भेंट है. बता दें कि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि चयनित की गई मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा, या फिर कहीं और?

पूर्व मुख्यमंत्री ने योगीराज को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री से पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी योगीराज अरुण को बधाई दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि योगीराज की तैयार की गई मूर्ति को राम मंदिर के लिए सिलेक्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि था कि योगीराज की बनाई गई मूर्ति के चयन किए जाने के बाद कर्नाटक के रामभक्तों की खुशी दोगुनी हो गई है. 

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी किया ये दावा

उधर, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित की जाने वाली भगवान श्रीराम की मूर्ति के बारे में दावा किया. उन्होंने कहा कि योगीराज की तैयार की गई भगवान राम की मूर्ति को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है. बता दें कि योगीराज अरुण ने इससे पहले शंकराचार्य की प्रतिमा तैयार की थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर लगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को भी उन्होंने ही बनाया है.