Shubhanshu Shukla Mother Emotional Video: लखनऊ के रहने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की तरफ रवाना हो गए हैं. बता दें कि शुभांशु ड्रैगन कैप्सूल में तीन अन्य क्रू मेंबर्स के साथ रवाना हुए हैं और इस खास तरिक्ष मिशन का हिस्सा बने हैं. जैसे ही उनका अंतरिक्ष यान लॉन्च हुआ, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई.
वहीं, उनकी माता-पिता को भी इस दौरान देखा गया. यान के लॉन्च होते ही उनके पिता के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी और उनकी मां के चेहरे पर आंसु के साथ गर्व दिखाई दे रहा था.
#WATCH लखनऊ: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला अपने बेटे के लिए खुशी से भावुक हो गईं, जो #AxiomMission4 का हिस्सा है। pic.twitter.com/s2mSrJtWIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
इस ऐतिहासिक मौके पर शुभांशु के परिवार की आंखें नम हो गईं. उनकी मां ने ताली बजाकर बेटे को शुभकामनाएं दीं और भावुक होकर कहा, "आज सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है."
#WATCH | लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, "यह बहुत अच्छा अनुभव है, हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बहुत खुशी है।"#AxiomMission4 pic.twitter.com/Ov0Mjo2igj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "ये हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारा बेटा देश का नाम रोशन कर रहा है. उसकी यह उपलब्धि सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उसका मिशन पूरी तरह से सफल हो."
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत खुशी है। मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उसका मिशन सफल रहे, भगवान उसे आशीर्वाद दें।" #AxiomMission4 pic.twitter.com/cdI25RkxB0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
बता दें कि शुभांशु शुक्ला भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस ऐतिहासिक पल के बाद उन्होंने पूरे भारतवासियों का दिल जीत लिया है. लखनऊ से अंतरिक्ष तक की उनकी इस शानदार यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि सपनों को अगर मेहनत और लगन से पूरा किया जाए, तो आकाश की भी कोई सीमा नहीं रहती.