menu-icon
India Daily

Video: डर, तालियां, दुआएं… लॉन्चिंग के समय इमोशनल हुईं शुभांशु शुक्ला की मां

Shubhanshu Shukla Mother Emotional Video: लखनऊ के रहने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की तरफ रवाना हो गए हैं. इस दौरान उनके पिता और मां भावुक नजर आए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Axiom-4 Mission

Shubhanshu Shukla Mother Emotional Video: लखनऊ के रहने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की तरफ रवाना हो गए हैं. बता दें कि शुभांशु ड्रैगन कैप्सूल में तीन अन्य क्रू मेंबर्स के साथ रवाना हुए हैं और इस खास तरिक्ष मिशन का हिस्सा बने हैं. जैसे ही उनका अंतरिक्ष यान लॉन्च हुआ, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. 

वहीं, उनकी माता-पिता को भी इस दौरान देखा गया. यान के लॉन्च होते ही उनके पिता के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी और उनकी मां के चेहरे पर आंसु के साथ गर्व दिखाई दे रहा था.

इस ऐतिहासिक मौके पर शुभांशु के परिवार की आंखें नम हो गईं. उनकी मां ने ताली बजाकर बेटे को शुभकामनाएं दीं और भावुक होकर कहा, "आज सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है."

क्या है उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला का कहना: 

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "ये हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारा बेटा देश का नाम रोशन कर रहा है. उसकी यह उपलब्धि सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उसका मिशन पूरी तरह से सफल हो."

बता दें कि शुभांशु शुक्ला भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस ऐतिहासिक पल के बाद उन्होंने पूरे भारतवासियों का दिल जीत लिया है. लखनऊ से अंतरिक्ष तक की उनकी इस शानदार यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि सपनों को अगर मेहनत और लगन से पूरा किया जाए, तो आकाश की भी कोई सीमा नहीं रहती.