menu-icon
India Daily
share--v1

Baba Bageshwar dham की अन्नपूर्णा रसोई जहां रोज एक लाख लोगों के लिए बनता है खाना, जानें कितने लोग करते हैं काम

बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 16 जुलाई तक भागवत कथा का पाठ कर रहे हैं. इसमें आने वाले भक्तों के खाने को लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Baba Bageshwar dham की अन्नपूर्णा रसोई जहां रोज एक लाख लोगों के लिए बनता है खाना, जानें कितने लोग करते हैं काम

नोएडा: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 16 जुलाई तक भागवत कथा का पाठ करने वाले हैं. बाबा की कथा में लाखों भक्तों आ रहे है. ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए उनके लिए खाने की व्यवस्था वहीं पंडाल में की गई है. जिस पंडाल में खाना खाने की व्यवस्था की गई है उसका नाम अन्नपूर्णा रसोई रखा गया है.

1000 लोग करते हैं काम, शिफ्ट में बनाते है कचौड़ी

ग्रेटर नोएडा डिपो के पास उतरते ही विशाल अन्नपूर्णा रसोई बनाई गई है. यहां पर लगभग 1000 लोग काम करते हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों काम करते हैं. भोलू हाथरस के रहने वाले हैं वो बताते हैं कि हम 8 जुलाई से ही यहां मौजूद हैं. हमारे साथ लगभग 1000 लोग होंगे जिसमें 100 महिलाएं भी शामिल हैं.  हम सुबह 7 बजे से देर रात तक जबतक लोग खाते रहते हैं तब तक हम खाना बनाते रहते हैं. भोलू बताते हैं कि यहां पर पूड़ी सब्जी और मिठाई की व्यवस्था है साथ ही यहीं बगल बैठने की भी व्यवस्था की गई है.

रोज एक लाख लोग खाना खा रहे हैं 

यशोदा मथुरा की रहने वाली है वो पूड़ियां बनाने मथुरा से आई है. वो पैसे नहीं लेती है. वह बताती है कि उम्र मेरी तो ज्यादा हो चुकी है यहां बस बाबा की सेवा के लिए आए हैं. यहां रात तक लगभग एक लाख लोग खाना खाते हैं. आज रात तक खाने वालों की संख्या और भी बढ़ेगी क्योंकि बुधवार को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा. इसलिए लोग आने लगे हैं, यहां आने वाले सभी लोग खाना खाएंगे और सभी यही पंडाल में ही सो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- पेशाब कांड पर MP विधानसभा में जोरदार हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित