menu-icon
India Daily

'पहाड़ों पर बादल का प्रहार' हिमाचल में देखते ही देखते बह गए कई लोग,2 शव बरामद, स्कूल-कॉलेज बंद, कैसे मची तबाही?

हिमाचल प्रदेश के मंडी के पधर उपमंडल के थल्टूखोड़ में बादल फटने की घटना की सूचना मिली है. यहां से 2 शव को बरामद किया गया है जबकि 19 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं मनाली हाईवे पलचान के पास बंद हो गया है. इसके अलावा ब्यास नदी के रौद्र रूप की वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह पर टूट गया है. यहां कई रूट को डायवर्ट किया गया है तो कई को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mandi
Courtesy: Social Media

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने पूरे इलाके में कहर बरपा रखा है. यहां से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल कुल्लू जिले की मणिकर्ण में मलाना गांव में बना पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है. इस डैम के टूटने से घाटी में बाढ़ आ गई है जिससे पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. आधी रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण से ब्यास नदी का रौद्र रूप में आ गई है.

यहां की स्थिति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मनाली शहर के पास ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है यानी नदी का पानी अब हाईवे के ऊपर से बह रही है. वहीं पार्वती नदी में भारी बाढ़ से भंतुर के आसपास लोगों को अलर्ट किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में फटा बादल

वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी के पधर उपमंडल के थल्टूखोड़ में बादल फटने की घटना की सूचना मिली है. यहां से एक शव को बरामद किया गया है जबकि 9 लोग अभी भी लापता है. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन के मुताबिक जिला प्रशासन और NDRF की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है. वहीं बादल फटने की घटना के बाद मंडी में पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं. 

हिमाचल प्रदेश के शिमला रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 32 लोग लापता हैं.

 

 

मनाली हाईवे पलचान के पास बंद

खबरों के मुताबिक लेह मनाली हाईवे पलचान के पास बंद हो गया है. इसके अलावा ब्यास नदी के रौद्र रूप की वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह पर टूट गया है. फिलहाल किसी तरह कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं पार्वती नदी के उफान की वजह से सब्जी मंडी का भवन में बह गया है.