menu-icon
India Daily

'दादा बहुत समय के बाद आप सही जगह पर बैठे हो', अजित पवार से साथ पहली बार मंच साझा कर बोले अमित शाह

Amit Shah On Ajit Pawar: एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने NCP नेता अजित पवार के गठबंधन सरकार में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि बहुत समय के बाद अजित दादा आप सही जगह पर बैठे हो, लेकिन आपने बहुत देर की है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'दादा बहुत समय के बाद आप सही जगह पर बैठे हो', अजित पवार से साथ पहली बार मंच साझा कर बोले अमित शाह

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार भी मंच पर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने NCP नेता अजित पवार के गठबंधन सरकार में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.

आपके लिए यही जगह सही है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अजित दादा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बारआए हैं. मैं इनके साथ पहली बार एक मंच पर कार्यक्रम कर रहा हूं. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं, बहुत समय के बाद आप सही जगह पर बैठे हो. यही जगह आपके लिए सही थी, लेकिन यहां आने में आपने बहुत देर दी है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष पर पीएम मोदी का तीखा हमला, कहा- हर चीज में विरोध करता है विपक्ष