menu-icon
India Daily

‘विकसित केरलम’ के नारे के साथ शाह ने भरी निकाय चुनाव की हुंकार, अधिकांश वार्डों में जीत का किया दावा

शाह ने कहा कि विकसित केरल केवल BJP के सत्ता में आने से संभव होगा. उन्होंने CPM के नेतृत्व वाली LDF और कांग्रेस की अगुवाई वाली UDF पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
amit Shah raised Viksit Keralam slogan for Kerala municipal elections

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अभियान की शुरुआत की. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 25% से अधिक वोट हासिल करेगा और राज्य के अधिकांश वार्डों में जीत दर्ज करेगा.

अब सपने को साकार करने का समय

’तिरुवनंतपुरम में BJP के नए राज्य मुख्यालय के उद्घाटन के बाद शाह ने वार्ड-स्तरीय नेताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “मैं आपको हमारे उन कार्यकर्ताओं की याद दिलाना चाहता हूं, जिन्हें वामपंथी गुंडों ने मार डाला. हमने सैकड़ों शहीद खोए हैं. हमारा लक्ष्य पार्टी को सत्ता में लाना है. अब समय है उस सपने को साकार करने का. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में BJP 21,000 से अधिक वार्डों में लड़ेगी. 25% से अधिक वोट हासिल कर हम अधिकांश वार्डों में जीतेंगे.”

 LDF और UDF पर भ्रष्टाचार का आरोप

शाह ने CPM के नेतृत्व वाली LDF और कांग्रेस की अगुवाई वाली UDF पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पिनराई विजयन विदेश में हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2020 का सोना तस्करी कांड देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. UDF शासन में बार रिश्वत और सोलर घोटाले सामने आए. लेकिन, 11 साल से केंद्र में सत्ता में रहने वाली मोदी सरकार पर विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका.”  उन्होंने LDF और UDF पर केरल को हिंसा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का केंद्र बनाने का आरोप लगाया.

मोदी सरकार की उपलब्धियां

शाह ने कहा, “क्या संविधान का अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं? क्या राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं? क्या PFI पर प्रतिबंध लगना चाहिए या नहीं? क्या तीन तलाक पर रोक लगनी चाहिए या नहीं?” उन्होंने 2016 के उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और 2025 के पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि केवल BJP और मोदी आतंकवाद को करारा जवाब दे सकते हैं.

विकसित केरल केवल बीजेपी के आने से संभव

शाह ने हाल ही में शुरू हुए vizhinjam बंदरगाह परियोजना, दो वंदे भारत ट्रेनों और रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण के लिए 3,000 करोड़ रुपये के आवंटन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “विकसित केरल केवल BJP के सत्ता में आने से संभव होगा.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले चार महीनों में 21,000 वार्ड जीतने और 25% वोट हासिल करने के लिए समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया.