menu-icon
India Daily

Kolkata IIM Rape Case: महिला से हुई दरिंदगी, अब कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा

IIM कोलकाता के चर्चित रेप केस में आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. आरोपी पर एक महिला क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग के बहाने बुलाकर रेप करने का आरोप है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत की मंजूर दे दी है. यह घटना कोलकाता में हुए एक अन्य गैंगरेप के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
IIM Calcutta rape case
Courtesy: web

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईएम कोलकाता के एक हॉस्टल में हुए कथित बलात्कार के मामले ने सनसनी फैला दी है. इस मामले में आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह घटना 25 जून को घटी थी और इसकी एफआईआर महिला द्वारा हरीदेवपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईएम कोलकाता के इस बलात्कार मामले में मुख्य आरोपी महावीर टोप्पनवर को शनिवार को अदालत में पेश किया गया था. अलीपुर कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस ने कोर्ट में तर्क दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से विस्तृत पूछताछ जरूरी है.

काउंसलिंग के बहाने बुलाकर किया गया दुष्कर्म

एफआईआर में पीड़िता, जो एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं, ने बताया कि आरोपी ने उन्हें काउंसलिंग सत्र के लिए हॉस्टल में बुलाया था. जब वह वहां पहुंचीं, तो उनके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया. महिला ने घटना के बाद तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अब घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, हॉस्टल की एंट्री-रजिस्टर और अन्य डिजिटल सबूत शामिल हैं.

कोलकाता में लगातार बढ़ते यौन अपराध

यह घटना उस गैंगरेप मामले के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है, जिसमें कोलकाता के कस्बा इलाके स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में गैंगरेप किया गया था. उस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा भी शामिल है. पुलिस ने इस केस की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है जो दोनों मामलों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है.