menu-icon
India Daily

Air India plane crash: 'ये करिश्मे ही है...', अहमदाबाद हादसे में बच गया एक यात्री, सुनिए क्या कुछ कहा 

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद भयानक दुर्घटना का शिकार हो गया.

Air India plane crash

Air India plane crash: अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद भयानक दुर्घटना का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग थे. हादसे में अब तक 204 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 घायलों का इलाज चल रहा है.

रमेश विश्वास का जीवित बचना

इस भयावह हादसे में एक यात्री, रमेश विश्वास कुमार, चमत्कारिक रूप से बच गए. अस्पताल में इलाजरत रमेश ने बताया, “हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर आग की लपटें थीं. मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं जीवित हूं. यह किसी करिश्मे से कम नहीं.” उनकी यह कहानी हादसे की भयावहता के बीच उम्मीद की किरण बनकर उभरी.

क्या है पूरा मामला 

टक्कर के बाद विमान आग के गोले में बदल गया, जिससे धुआं और मलबा चारों ओर फैल गया. चीख-पुकार के बीच राहत और बचाव कार्य शुरू हुए. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने पुष्टि की कि कई यात्रियों और हॉस्टल के रेजिडेंट डॉक्टरों की जान गई.

प्रशासन की कार्रवाई

अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की. स्वास्थ्य विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज में विशेष व्यवस्था की गई है. विमान को अनुभवी कैप्टन सुमित सभरवाल संचालित कर रहे थे, जिनके पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.