menu-icon
India Daily

लंदन जाने वाली थी एयर इंडिया की फ्लाइट, तकनीकी खराबी के बाद करनी पड़ी रद्द

एयर इंडिया का बोइंग 787-9 विमान, जो लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, तकनीकी समस्या के कारण गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भर सका. एयरलाइन के प्रवक्ता ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, "31 जुलाई को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एआई2017, संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वापस लौट आई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India
Courtesy: Social Media

एयर इंडिया का बोइंग 787-9 विमान, जो लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, तकनीकी समस्या के कारण गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भर सका. एयरलाइन के प्रवक्ता ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, 31 जुलाई को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एआई2017, संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वापस लौट आई.

कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेकऑफ़ रन को रोकने का फैसला किया और एहतियाती जांच के लिए विमान को वापस लाया.

एक सूत्र ने बताया कि उड़ान का संचालन बोइंग 787-9 विमान से किया जाना था. एक सूत्र ने बताया कि उड़ान का संचालन बोइंग 787-9 विमान से किया जाना था.