menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Price Today: मंगलवार को तेल के दामों में हुआ बदलाव? जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Petrol Diesel Price Today: तेल विपणन कंपनियों द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए जाते हैं. आज भी जारी किया गया है. अधिकतर राज्यों में तेल-डीजल के दाम स्थिर है हालांकि कुछ राज्यों में इसमें बदलाव नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Petrol Diesel Price Today
Courtesy: Pinterest (@Ashley Buenafe)

Petrol Diesel Price Today: तेल विपणन कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹87.67 प्रति लीटर बनी हुई है. पिछले 10 महीनों से, यानी 30 अक्टूबर 2024 से, राजधानी में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह स्थिरता उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है. मई 2022 से केंद्र और कई राज्य सरकारों ने ईंधन पर करों में कटौती की थी. इस कदम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने में मदद की है.

तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतें तय करती हैं. हालांकि, उत्पाद शुल्क, आधार मूल्य ढांचा और अनौपचारिक मूल्य सीमा जैसे नियामक उपायों ने कीमतों को नियंत्रित रखा है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
अहमदाबाद 94.65 90.32
बैंगलोर 102.92 90.99
चेन्नई 100.8 92.39
गुड़गांव 95.51 87.97
हैदराबाद 107.46 95.7
जयपुर 104.72 90.21
कोलकाता 105.41 92.02

क्यों बढ़ते घटते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें ईंधन की लागत का मुख्य आधार हैं. भारत अपनी जरूरत का अधिकांश कच्चा तेल आयात करता है. इसके अलावा रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी सीधे कीमतों को प्रभावित करती है. रुपये के कमजोर होने से ईंधन महंगा हो सकता है. केंद्र और राज्य सरकारों के कर कीमतों का बड़ा हिस्सा हैं. अलग-अलग राज्यों में कर की दरें बदलती हैं, जिससे कीमतों में अंतर आता है. साथ ही कच्चे तेल को पेट्रोल-डीजल में बदलने की लागत भी कीमतों को प्रभावित करती है. यह रिफाइनरी की दक्षता और तेल की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. वहीं बाजार में ईंधन की मांग बढ़ने पर कीमतें ऊपर जा सकती हैं. कम मांग होने पर कीमतें स्थिर रहती हैं.

पारदर्शिता के लिए हर दिन अपडेट

तेल कंपनियाँ हर सुबह 6 बजे कीमतों को अपडेट करती हैं. यह प्रक्रिया वैश्विक बाजार के रुझानों के आधार पर पारदर्शिता सुनिश्चित करती है. उपभोक्ता दिल्ली के विभिन्न जिलों में कीमतों की तुलना कर सकते हैं, जिनमें राज्य कर पहले से शामिल होते हैं. उपभोक्ता आसानी से अपने शहर की ईंधन कीमतें एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल ग्राहक "RSP" और शहर कोड 9224992249 पर भेजें. बीपीसीएल ग्राहक "RSP" को 9223112222 पर और एचपीसीएल ग्राहक "HP Price" को 9222201122 पर भेजकर कीमतें देख सकते हैं. पिछले 10 महीनों से कीमतों में स्थिरता ने उपभोक्ताओं को राहत दी है.