Weather Update: मानसून अपने चरम पर है और इसका असर देशभर में दिख रहा है. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर यह राहत अब आफत बनती जा रही है. कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है. हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान कई बार बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हुआ है. कई इलाकों में अब भी भारी बारिश जारी है, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. कई हाईवे और सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे यातायात ठप हो गया है. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में कमी दर्ज की गई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक की समस्याएं बनी हुई हैं.
बिहार के कई जिलों जैसे पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया आदि में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई इलाकों में तेज़ आंधी और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश के झांसी, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों में IMD ने भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है.
पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ-साथ केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है.
देशभर में बरसात राहत से ज्यादा अब मुसीबत का कारण बनती जा रही है. ऐसे में ज़रूरत है सतर्कता की, ताकि प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल की हानि को रोका जा सके. प्रशासन और आम नागरिकों को मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा.