Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 गुरुवार को टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मेघानीनगर के पास 232 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर को ले जा रहा विमान एक बिल्डिंग से टकड़ा गया. जिसके बाद आसनान में धुएं का गुब्बार दिखा.
इस दुर्घटना में अभी तक 50 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी तक घायलों और मारे गए लोगों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में सवार थे. सोशल मीडिया पर उनके फ्लाइट की टिकट भी वायरल हो रही थी. लेकिन इसे लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह हादसा पिछले पांच सालों का सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है. आइए जानते हैं भारत के प्रमुख विमान हादसों के बारे में.
इससे पहले 2020 में भारत में विमान दुर्घटना हुई थी. इस दौरान कोविड-19 के कारण लोग अपने-अपने घरों पर वापस आने के लिए तत्पर थे. विदेशों में फंसे भारतीयों को अपने देश में लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था. इस दौरान एक बड़ी विमान दुर्घटना में 21 लोगों की जान चली गई थी. दुबई से उड़ान भीर फ्लाइट बोइंग कोझिकोड में लैंड करने वाला था. इस दौरान मौसम के कारण विजिबिलिटी कम थी. कोझिकोड में लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान अनिंत्रित हो गया और सीधे खाई में जा गिरा. इस घटना में विमान के दो टुकड़े हो गए. जानकारी के मुताबिक 21 लोगों की जान चली गई थी और सौ से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए थे.
2010 में एक बड़ा विमान हादसा उस वक्त हुआ जब एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दुबई से मैंगलोर के लिए उड़ान भरे रहे विमान में 166 लोग सवार थे, इस विमान में कई लोग ऐसे थे जो अपने घर लौट रहे थे. लेकिन दुर्घटना के कारण कभी वापस लौट नहीं पाए. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 158 लोगों ने अपनी जान खो दी, वहीं 8 लोग हादसे में बच गए थे.
बिहार का हवाई अड्डा खुद में ही एक खतरा रहा है. यहां पर रनवे छोटा होने के कारण इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ती रही है. हालांकि 1998 के दौरान यहां कुछ कलाकारी के चक्कर में बड़ा विमान हादसा हुआ था. विमान 737-2A8 लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हो गई, जिसमें 60 लोगों की जान चली गई.
हरियाणा के चरखी दादरी में विमान दुर्घटना तब घटी जब आसमान में ही दो विमान आपस में टकरा गए. इस दौरान सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट और कजाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट में टक्कर हो गई थी. जिसकी वजह से 349 लोगों की जान चली गई थी.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद हवाई अड्डे के पास 1993 में विमान बोइंग 737-2A8 एक ट्रक से टकरा गई थी. यह ट्रक अनजाने में रनवे पा आ गया था. दोनों में जोरदार टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. इस दुर्घटना में 118 में से 55 लोगों की जान चली गई थी.
कर्नाटक के बैंगलोर में 14 फरवरी 1990 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट HAL एयरपोर्ट पर समय से पहले उतरने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादस में विमान में सवार 146 लोगों में से 92 लोगों की जान चली गई.
गुजरात में इससे पहले 1988 में विमान दुर्घटना हुई थी. जिसमें इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 113, एक बोइंग 737 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना में 133 लोगों की जान चली गई, केवल दो लोग ही इसमें जीवीत बच पाए थे.