menu-icon
India Daily

'सेना हमला करने के लिए थी तैयार', PM मोदी ने 26/11 अटैक के बाद पाकिस्तान को बख्शने के लिए कांग्रेस को सुनाई खरी खोटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के बाद कांग्रेस सरकार पर 'कमजोरी' दिखाने और 'विदेशी दबाव' में सेना को कार्रवाई से रोकने का आरोप लगाया

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
PM MODI
Courtesy: social media

PM Modi targets Congress over 26/11: नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मुंबई की जीवंतता और आर्थिक शक्ति की तारीफ से की. उन्होंने कहा कि 'मुंबई केवल आर्थिक राजधानी नहीं, बल्कि भारत की आत्मा से जुड़ा एक शहर है. यही वजह थी कि आतंकियों ने 2008 में इसे निशाना बनाया.'

मोदी ने कहा कि आतंक के ऐसे हमलों के बाद किसी भी राष्ट्र की प्रतिक्रिया उसकी दृढ़ता दिखाती है, लेकिन 26/11 के बाद कांग्रेस सरकार ने दुनिया के सामने भारत को 'कमजोर' दिखा दिया.

'फोर्स तैयार थी, लेकिन आदेश रोक दिए गए'

मोदी ने अपने भाषण में हाल ही में दिए गए एक पूर्व गृहमंत्री के साक्षात्कार का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'पूर्व कांग्रेस गृहमंत्री ने खुद बताया है कि 26/11 के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थीं, लेकिन एक विदेशी दबाव के कारण उन्हें रोक दिया गया.' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि आखिर वह 'कौन सा देश' था जिसने भारत की सुरक्षा पर निर्णय को प्रभावित किया.

कांग्रेस की कमजोरी ने बढ़ाया आतंक का हौसला

मोदी ने कहा कि उस समय कांग्रेस के 'कमजोर फैसले' ने आतंकियों का मनोबल बढ़ाया और देश को उसकी कीमत कई बार शहादत देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की कमजोरी ने आतंक को ताकत दी. हमारे जवानों और नागरिकों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. आज भारत उस दौर से बहुत आगे निकल चुका है, जहां डर या दबाव में फैसले लिए जाते थे.'

'आज का भारत घर में घुसकर मारता है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, 'आज दुनिया ने देखा कि भारत जब तय कर ले, तो आतंक का सफाया कर देता है. ऑपरेशन सिंदूर में सैकड़ों आतंकियों को ढेर किया गया.' मोदी ने कहा कि अब भारत की नीति स्पष्ट है- 'राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा सर्वोपरि है.'

विकास के साथ सुरक्षा का संकल्प

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश की आर्थिक और रणनीतिक ताकत दोनों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'नवी मुंबई एयरपोर्ट और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से मुंबई की वैश्विक स्थिति और मजबूत होगी. यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है.' उन्होंने कहा कि 'आज का भारत सुरक्षा और विकास दोनों में संतुलन साध रहा है.'