menu-icon
India Daily

HDFC बैंक ने दिया दिवाली गिफ्ट, ब्याज दरें घटाकर EMI कर दी कम? जानें ग्राहकों को कितना होगा फायदा

इस कटौती के बाद MCLR 8.65% से घटकर 8.40% हो गया है जो कि लोन की अवधि पर आधारित होगा. इससे पहले यह दर 8.55%-8.75% के बीच हुआ करती थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
HDFC Bank Interest Rate Cut
Courtesy: x

HDFC Bank Interest Rate Cut: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने दीवाली से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती की है. यानी अब लोन लेने वालों की ईएमआई की दर घट जाएगी. HDFC बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है.
 
इस कटौती के बाद MCLR 8.65% से घटकर 8.40% हो गया है जो कि लोन की अवधि पर आधारित होगा. इससे पहले यह दर 8.55%-8.75% के बीच हुआ करती थी.

कितने समय के लिए कितने बेसिस पॉइंट की कटौती

ओवरनाइट एमसीएलआर 8.55% से घटकर 8.45% कर दिया गया है जबकि एक महीने की दर घटाकर 8.40% हो गई है. तीन महीने की दर 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के साथ 8.45% हो गई है और 6 महीने और एक साल की MCLR दरें अब 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती केसाथ 8.55% हैं. लंबी अवधि के लिए दो साल की दर 8.60% और तीन साल की दर 8.65% है.

क्या है  MCLR

MCLR ब्याज की वह न्यूनतम दर है जिसे बैंक दिए गए लोन पर ग्राहकों से वसूलता है. साल 2016 में आरबीआई द्वारा शुरू की गई MCLR यह सुनिश्चित करती है कि उधारकर्ताओं से बैंक की निधियों की लागत से कम पर शुल्क ना वसूला जाए जब तक की ऐसा निर्दिष्ट न हो.

HDFC का वर्तमान बेस रेट 8.90% है जो कि 19 सितंबर 2025 से प्रभावी है.  बैंक के बेंचमार्क पीएलआर (BPLR) को भी संशोधित कर 17.40% प्रति वर्ष कर दिया गया है.