जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शुक्रवार को एक माइन ब्लास्ट में 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए. इस दुखद घटना ने भारतीय सेना और देशवासियों को गहरे शोक में डुबो दिया है.
कृष्णा घाटी में गश्त के दौरान हादसा
अधिकारियों के अनुसार, कृष्णा घाटी के सामान्य क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन पेट्रोल के दौरान यह माइन ब्लास्ट हुआ. इस घटना में अग्निवीर ललित कुमार ने अपनी जान गंवाई, जबकि दो अन्य जवान, जिनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शामिल है, घायल हो गए. घायल जवानों को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
Agniveer Lalit Kumar of 7 JAT Regiment lost his life in the line of duty while on an area domination patrol in general area of Krishna Ghati brigade (J&K) on 25 July 2025, following a mine blast. pic.twitter.com/v2tX4JQKZJ
— ANI (@ANI) July 25, 2025
सेना ने दी श्रद्धांजलि
व्हाइट नाइट कोर ने मारे गए अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "GOC व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को सलाम करते हैं, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के सामान्य क्षेत्र में गश्त के दौरान माइन ब्लास्ट में सर्वोच्च बलिदान दिया." कोर ने यह भी कहा, "हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं."