menu-icon
India Daily

'महाराष्ट्र के बाद अब बिहार चुनाव में मैच फिक्सिंग...', राहुल गांधी ने बताया भाजपा कैसे जीतती है चुनाव? अमित मालवीय ने किया पलटवार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली की गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rahul Gandhi Election Rigging
Courtesy: X

Rahul Gandhi Election Rigging: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली की गई. इंडियन एक्सप्रेस के अखबार में 'मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र' शीर्षक से प्रकाशित अपने लेख में राहुल ने इसे "लोकतंत्र में धांधली का खाका" करार दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी यही रणनीति अपनाने की तैयारी कर रही है. 

राहुल गांधी ने अपने लेख में महाराष्ट्र चुनाव में कथित धांधली को पांच चरणों में समझाया. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने 2023 में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए संशोधित कानून लाकर "अंपायरों की नियुक्ति में हेराफेरी" की. इस कानून के तहत चयन समिति में प्रधानमंत्री, एक केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता शामिल हैं. राहुल ने सवाल उठाया, "खुद से पूछिए, कोई व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण संस्थान में एक तटस्थ मध्यस्थ को हटाने के लिए अपनी सीमा से बाहर क्यों जाएगा?" उन्होंने मुख्य न्यायाधीश की जगह कैबिनेट मंत्री को शामिल करने पर आश्चर्य जताया. 

मतदाता सूची और मतदान में गड़बड़ी?

राहुल ने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में फर्जी नाम जोड़े गए और मतदान के बाद "7.83 प्रतिशत अंकों" की असामान्य वृद्धि हुई, जो उनके अनुसार 76 लाख वोटों के बराबर है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने "ठीक वहीं फर्जी मतदान को लक्ष्य बनाया जहां उसे जीतना था" और बाद में "सबूतों को छिपाया।"
“2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली करने का खाका है. क्योंकि महाराष्ट्र की मैच फिक्सिंग अब बिहार में होगी और फिर जहां भी भाजपा हार रही होगी,” 

भाजपा का पलटवार

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका मकसद "स्पष्टता नहीं, अराजकता" फैलाना है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारी संस्थागत प्रक्रियाओं के बारे में मतदाताओं के मन में संदेह और असहमति के बीज बोने के उनके बार-बार प्रयास जानबूझकर किए गए है.''
मालवीय ने राहुल के मतदाता सूची के दावों को चुनाव आयोग द्वारा पहले खारिज किए जाने का हवाला दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जहां भी कांग्रेस जीतती है, वहां व्यवस्था ‘निष्पक्ष’ प्रतीत होती है, लेकिन जहां भी वे हारती हैं, वहां बिना किसी चूक के रोना-धोना और षड्यंत्र की कहानियां शुरू हो जाती हैं.''

महाराष्ट्र चुनाव में क्या हुआ था?

2024 के लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की जीत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए झटका साबित हुए. भाजपा और सहयोगी दलों ने 288 में से 235 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. राहुल के आरोपों ने इस जीत पर सवाल उठाए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.