DUSU Election 2023: देश का सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव कोरोनाके बाद पहली बार इस बार हो रहा है. चुनाव 22 सिंतबर को होना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. क्या होगा डीयू के चुनाव का मुद्दा. आईए हम आपको बताते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 52 कॉलेज हैं. देश के हर कोने कोने से छात्र यहां पढ़ने आते हैं. उनके रहने के लिए होस्टल की उचित व्यवस्था नहीं है. यह मुद्दा पिछले कई सालों से लगातार चला आ रहा है. विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढा बताते हैं कि बच्चों को रहने के लिए होस्टल नहीं मिल पाता इस वजह से मजबूर होकर वो प्राइवेट पीजी में रहने को मजबूर होते हैं. इस बार सभी छात्रों के लिए होस्टल खास तौर से छात्राओं के लिए होस्टल का मुद्दा अहम होगा. तुषार बताते हैं कि वहीं एक ही यूनिवर्सिटी में अलग अलग कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले कोर्स का अलग अलग फीस लिया जाता है, हमारा मुद्दा इसबार यह भी है कि एक कोर्स के लिए एक ही तरह के फीस पूरी यूनिवर्सिटी में हो.
सचिव पद की उम्मीदवार अपराजिता बताती है कि हर कॉलेज में इंटर्नल कंप्लेंट कमिटी बनाई जाए ताकि किसी तरह की समस्या में छात्राएं घबराए नहीं. छात्रों के लिए मेट्रो के किराए में छूट का मुद्दा हम इस बार फिर से उठा रहे हैं. यूनिवर्सिटी स्पेशल बस चले ताकि छात्रों को कॉलेज आने जाने में दिक्कत न हो.