menu-icon
India Daily

ICC ODI Rankings: विराट कोहली वनडे के बने नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस बार शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है और वे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

mishra
ICC ODI Rankings: विराट कोहली वनडे के बने नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म का लोहा मनवाते हुए ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने वाले रोहित शर्मा को इस अपडेट में नुकसान उठाना पड़ा है और वह नीचे खिसक गए हैं.

विराट कोहली ने करीब पांच साल बाद वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले वह अप्रैल 2021 में नंबर-1 स्थान से बाहर हुए थे. ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में कोहली ने 12 अंक की बढ़त के साथ 785 रेटिंग अंक हासिल किए, जबकि रोहित शर्मा के अंक घटकर 775 रह गए.

रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

रोहित शर्मा, जो हाल ही में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे, इस बार रैंकिंग में पिछड़ गए. उनके प्रदर्शन में आई मामूली गिरावट का असर सीधे रेटिंग पर पड़ा और उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा. रोहित अब कोहली से 10 अंक पीछे हो गए हैं.

डेरिल मिचेल भी दौड़ में शामिल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है. वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और कोहली से सिर्फ एक अंक पीछे हैं. इससे साफ है कि शीर्ष स्थान की लड़ाई और भी रोमांचक हो गई है.

शानदार फॉर्म बना कोहली की ताकत

विराट कोहली की यह उपलब्धि उनकी लगातार शानदार पारियों का नतीजा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से लेकर अब तक कोहली ने लगातार सात 50+ स्कोर बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं कोहली

कोहली ने इस दौरान कई भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. वह अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी इस सूची में शामिल हैं.

कैलेंडर ईयर में नंबर-1 रहने का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली पहले ही चार बार (2017 से 2020 तक) कैलेंडर ईयर का अंत नंबर-1 वनडे बल्लेबाज के रूप में कर चुके हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स और ग्रेग चैपल जैसे दिग्गज हैं.