Nalanda Policemen Fight: बिहार पुलिस के दो जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के दो जवान आपस में ही भिड़ गए. पुलिस के दो जवानों के बीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिस वालों एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा है.
बिहार पुलिस के जवान आपस में हिसाब-किताब करते हुए, नालंदा का वीडियो. pic.twitter.com/150tbw081G
— Manish Pandey (@joinmanishpande) September 18, 2023
पुलिस के दो जवानों के बीच झड़प का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है और दोनों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डायल 112 पटना से ऑपरेट होती है। लेकिन उस पर कार्यरत जवान नालन्दा पुलिस बल के हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!