मुंबई: 'तुम्बाड' जैसी कल्ट हिट फिल्म देने वाले निर्देशक राही अनिल बर्वे अब अपनी दूसरी फिल्म 'मायासभा' के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म का आधिकारिक टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो बेहद खौफनाक और रहस्यमयी है. टीजर देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह 'तुम्बाड' से भी ज्यादा डरावना और गहरा अनुभव देने वाला है.
टीजर में जावेद जाफरी एक अनोखे और डरावने किरदार में नजर आए हैं. 'परमेश्वर खन्ना' नाम के इस कैरेक्टर को जावेद ने ऐसे निभाया है कि पहले कभी नहीं देखा गया. धुंधला स्मोक, टूटा हुआ थिएटर, छिपा हुआ सोना और एक स्मोक-डेमन जैसा माइंड – टीजर में ये सब एलिमेंट्स मिलकर एक भयानक माहौल बनाते हैं.
'TUMBBAD' DIRECTOR'S NEXT 'MAYASABHA' – TEASER OUT NOW – 30 JAN 2026 RELEASE... Mystery, magic, and thrills await... #Mayasabha – the second film by #RahiAnilBarve, the writer-director of #Tumbbad – will now release in theatres on 30 Jan 2026.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2026
The film features #JaavedJaaferi in… pic.twitter.com/rvexroOrGO
कैप्शन में लिखा है- 'अब थिएटर के अंधेरे में लंबे समय से दबा सोना इंतजार कर रहा है... कुंजी अब धूम्र-राक्षस के टूटे मन में है. आप उस रसातल में कितनी दूर जाएंगे?' यह लाइनें फिल्म की थीम को हाईलाइट करती हैं – ऑब्सेशन, ट्रॉमा, पावर स्ट्रक्चर्स और इंसानी बुराइयों का गहरा खुलासा.
फिल्म की कहानी एक पुराने, सड़े हुए थिएटर में रहने वाले एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है. वहां दो अजनबी आते हैं और फिर एक खतरनाक कैट-एंड-माउस गेम शुरू होता है, जिसमें रहस्य, पैरानॉइया और डर का तड़का है. राही अनिल बर्वे ने इसे सिम्बॉलिज्म और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स बताया है. उन्होंने कहा- 'मायासभा दर्शकों को उन सच्चाइयों की यात्रा पर ले जाएगी जो बाहर से कम खतरनाक लगती हैं, लेकिन अंदर से बहुत गहरी हैं.'
'तुम्बाड' में राही ने महाराष्ट्र की लोककथा को हॉरर-फैंटेसी में बदला था, जो कल्ट क्लासिक बन गई. 'मायासभा' भी उसी तरह मिथ, साइकोलॉजी और विजुअल स्टोरीटेलिंग पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग 2018-19 में हो चुकी थी, लेकिन कई सालों बाद अब यह रिलीज हो रही है. प्रोडक्शन Zirkon Films के बैनर तले है, प्रोड्यूसर्स गिरीश पटेल और अंकुर जे सिंह हैं.
कास्ट में जावेद जाफरी लीड रोल में हैं, साथ में मोहम्मद समद, वीणा जामकर और दीपक दामले जैसे कलाकार हैं. जावेद, जो कॉमेडी और डांस के लिए जाने जाते हैं, यहां एक सीरियस, डार्क कैरेक्टर में हैं – फैंस को उनका यह नया लुक बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी (कुछ सोर्सेज में 16 जनवरी भी बताया गया, लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स 30 जनवरी की पुष्टि करते हैं).
टीजर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर #Mayasabha ट्रेंड कर रहा है. फैंस कह रहे हैं कि अगर 'तुम्बाड' ने रातों की नींद उड़ाई थी, तो 'मायासभा' तो और भी डरावनी होगी. राही अनिल बर्वे की यह फिल्म इंडिपेंडेंट सिनेमा के लिए बड़ी उम्मीद है. अगर यही क्वालिटी रही तो 2026 की सबसे अनोखी थ्रिलर बन सकती है. फैंस अब फुल ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.