menu-icon
India Daily
share--v1

आरे रेप केस मामले में पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार, 24 वर्षीय महिला को बनाया था हवस का शिकार

Aarey Rape Case: पीड़ित महिला ने 6 जुलाई को इस मामले की शिकायत दी थी. पकड़े गए आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह बताया जा रहा है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
आरे रेप केस मामले में पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार, 24 वर्षीय महिला को बनाया था हवस का शिकार

नई दिल्ली: आरे रेप केस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना  17 मई को हुई थी. आरोपी ऑटो ड्राइवर इंद्रजीत सिंह ने कथित तौर पर महिला के साथ ऑटो के अंदर रेप किया था और उसके साथ मारपीट भी की थी. पीड़ित महिला ने 6 जुलाई को इस मामले की शिकायत दी थी. पकड़े गए आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह बताया जा रहा है.

लघुशंका के बहाने महिला से किया था रेप
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला गोरेगांव में रहती है. वह 17 मई को सीबीडी-बेलापुर से रिक्शे से गोरेगांव आ रही थी. जब रिक्शा जंगल के पास आया तो ड्राइवर ने लघुशंका के बहाने रिक्शा रोक दिया और फिर वह युवती को एक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

किसी को बताने पर दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी हुई महिला ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन इस घटना के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. घटना के बाद पीड़िता मानसिक तनाव में थी. 

जब उसके परिवार ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एक रिक्शा चालक ने गोरेगाव के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद महिला की थाने में काउंसलिंग की गई.

क्या बोले आरोपी के वकील
काउंसलिंग के बाद महिला ने अपने साथ हुई घटना की विस्तार से जानकारी दी. महिला की शिकायत पर इस संबंध में 6 जुलाई को मामला दर्ज किया गया और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरोपी के वकील ने कहा कि हमारे मुवक्किल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है यह सही है लेकिन कितना सत्य है यह आने वाला समय बताएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को मिलेगा लोकमान्य तिलक अवॉर्ड, यह सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल