स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में जो FIR दर्ज कराई थी, उसकी हैरान कर देने वाली जानकारियां अब सामने आ रही हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा है कि 13 मई को हुई वारदात में बिभव कुमार ने उन्हें बुरी तरह मारा था. उन्होंने कहा था कि तुम्हें खत्म कर दूंगा.
स्वाति मालीवाल सीएम आवास के ड्राइंग रूम में बैठी थीं, तभी उन पर बिभव ने हमला किया. उनके गर्दन, पेट और छाती पर बुरी तरह से मारा गया. ऐसा लग रहा था कि बिभव कुमार उनकी जान ले लेगा. आइए जानते हैं FIR की 10 बड़ी बातें.
1. स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में कहा है, 'यह मेरे लिए बेहद दर्दनाक था. यह मेरे जीवन के सबसे मुश्किल पलों में से एक था. मेरे सिर, छाती और गर्दन पर लगातार मारा जा रहा था, मेरे बाहों में सूजन आ गई थी और मेरा पेट भी भीषण दर्द कर रहा था. मुझे चलने में दिक्कत हो रही थी.'
2. स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा महिलाओं के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है, मेरे साथ ही यह हो रहा था. मैं तब खत्म हो गई जब मुझे उस इंसान ने मारा जिसे में अरसे से जानती थी. मैं बेहद क्षुब्ध हूं, कैसे कोई शख्स ऐसी गुंडई कर सकता है.'
3. FIR में स्वाति ने कहा है, 'मुझे अपनी शिकायत दर्ज करने में ही 3 दिन लग गए. मेरा अनुरोध है कि इस केस में सख्त से सख्त एक्शन आप लीजिए. मैं हैरान इस बात पर हूं कि सीएम आवास में यह हमला मुझ पर हुआ है.'
4. FIR रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल को मारा है. उस वक्त मुख्यमंत्री घर में ही मौजूद थे. स्वाति केजरीवाल के आवास पर थीं, तभी बिभव ने मारा. बिभव कुमार अचानक स्वाति मालीवाल से पास आए और गाली गलौज करने लगे.
5. स्वाति मालीवाल ने कहा, 'बिभव आए और गाली-गलौज करने लगे. मैंने कुछ भी नहीं कहा और वह मुझे पीटने लगे. वह गंदी गालियां दे रहे थे. उन्होंने धमकी दी कि हम तुमसे निपट लेंगे. वह मुझे मारने लगा. मैंने उससे कहा कि मेरे पीरियड चल रहे हैं, मैं दर्द में हूं मुझे छोड़ दो.'
6. FIR में लिखा है, 'मैं बिल्कुल सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी.खुद को बचाने के लिए, मैंने उसे अपने पैरों से उसे मारा. उस समय, वह मुझ पर झपटा, बेरहमी से खींचा और जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींची.'
7. FIR में लिखा है, 'बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और नाजुक अंगों पर लात मारकर मुझ पर हमला किया. इस हमले से मैं कांप गई.ट
8. FIR में लिखा है, 'मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना दी.
9. FIR के मुताबिक 'विभव मेन गेट पर काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों के साथ वापस आया. उसने मुझे घसीटकर बाहर कर दिया. मैं कहती रही कि मुझे पीटा गया है लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी.'
10. स्वाति मालीवाल ने FIR में कहा है कि कर ले तुझे जो करना हो. तुझे ऐसी जगह गाड़ेंगे कि पता नहीं चलेगा.
किन धाराओं के तहत बिभव कुमार पर दर्ज हुई FIR?
13 मई को यह वारदात हुई है. पुलिस ने बिभव कुमार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 506, 509 के तहत केस दर्ज किया है. धारा 354, छेड़छाड़, धारा 323 मारपीट, धारा 506 जान से मारने की धमकी और धारा 509 अभद्र कमेंट से संबंधित है.