menu-icon
India Daily

Mumbai Weather: आज इस समय मुंबई शहर हाई टाइड का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी; पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

इंडिया मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में भारी बारिश के बाद हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, सोमवार को दोपहर 3:48 बजे के आसपास हाई टाइड का समय रहेगा और समुद्र की लहरें 4.28 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mumbai Weather
Courtesy: Social Media

Mumbai Weather: इंडिया मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में भारी बारिश के बाद हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, सोमवार को दोपहर 3:48 बजे के आसपास हाई टाइड का समय रहेगा और समुद्र की लहरें 4.28 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं. इस वजह से अधिकारियों ने निवासियों और पर्यटकों को जूहू बीच और अन्य समुद्र किनारे वाले इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है.

सभी को खासतौर पर जूहू बीच के आस-पास ना जाने की अपील की गई है. IMD के अनुसार, इस साल मानसून की शुरुआत बहुत ही तेज हुई है, जो 26 मई को दक्षिण भारत में सबसे पहले पहुंचा था और यह 75 साल में सबसे जल्दी हुआ है. तब से लगातार बारिश ने मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों को अपनी चपेट में ले रखा है.

सी लेवल में वृद्धि 

इस बीच, मुंबई शहर के झीलों का पानी 36 प्रतिशत तक बढ़ चुका है, जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है. कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा में गुरुवार रात को मूसलधार बारिश से स्थिति और गंभीर हो गई.

IMD ने जारी किया अलर्ट 

IMD ने चेतावनी दी है कि समुद्र के हालात 1 जुलाई तक खराब रह सकते हैं और लहरों की ऊंचाई 4.5 मीटर तक पहुंच सकती है, इसलिए खासतौर पर समुद्र के पास जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश का खतरा

इसी बीच, IMD ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए 2 जुलाई (बुधवार) को येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. रायगढ़ जिले को 2 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जहां भारी से लेकर बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

सोमवार सुबह 7 बजे जारी किए गए एक अलग अलर्ट में IMD ने बताया कि अगले 3-4 घंटे में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, पुणे, और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मुंबईवासियों को मौसम विभाग की इस चेतावनी का गंभीरता से पालन करने की जरूरत है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.