menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: आज दोपहर बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में खराब होगा मौसम! यहां गरज से साथ जोरदार बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाहेवीलंगाना में जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अकागना और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Madhya Pradesh Weather Update
Courtesy: social media

Weather Update: मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया है. दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. केरल और कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों में देर रात हुई बारिश ने तापमान के स्तर को नीचे ला दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

मुंबई में 100 मिमी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. यूपी के कई इलाकों में कल बारिश हुई. यहां अभी मानसून की एंट्री का इंतजार है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मुंबई में भारी बारिश

मुंबई में सोमवार को भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. गरजते बादल, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर दौड़ती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया. कई पेड़ और खंभे टूट गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. सड़कों पर जलभराव के कारण पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

गुजरात में भी भारी बारिश

गुजरात में भी मानसून की बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. लगातार बारिश के कारण नालों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नतीजतन कई जगहों पर जलभराव हो गया है. छोटे-बड़े वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी आगे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन भागों में बारिश की चेतावनी 

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाहेवीलंगाना में जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अकागना और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि सिक्किम, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त चेतावनी जारी की गई है. यहां आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.