menu-icon
India Daily

एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को से आ रहा थी मुंबई, यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया

दिल्ली से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को सोमवार को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राजधानी वापस लौटना पड़ा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India
Courtesy: Social Media

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित समय से पहले विमान से उतरना पड़ा. फ्लाइट AI180 ने समय पर 12.45 बजे लैंड किया, लेकिन बाएं इंजन में खराबी के कारण इसकी आगे की उड़ान में देरी हुई. सुबह करीब 5.20 बजे ऑनबोर्ड घोषणा में सभी यात्रियों को उतरने का निर्देश दिया गया.

इससे पहले सोमवार को एयर इंडिया की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट AI2493 को परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण देरी का सामना करने के बाद रद्द कर दिया गया था समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया. फ्लाइट को संचालित करने के लिए नियुक्त एयरबस A321-211 (VT-PPL) को शुरू में अनिर्दिष्ट कारणों से देरी हुई थी.  इस दौरान नियुक्त चालक दल ने अपनी उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) को पार कर लिया जो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चालक दल के सदस्यों को काम करने के लिए दी जाने वाली अधिकतम सीमा है, जिसके कारण उड़ान रद्द कर दी गई.

इस बीच, सोमवार को दिल्ली से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राजधानी वापस लौटना पड़ा. बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को मूल रूप से शाम 6.20 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरना था.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, हमारा एक विमान संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के बाद दिल्ली लौट आया. निरीक्षण और आवश्यक मंजूरी के बाद, विमान ने निर्धारित परिचालन फिर से शुरू कर दिया. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है. इससे पहले, दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को पायलट द्वारा संदिग्ध तकनीकी समस्या की सूचना दिए जाने के बाद बीच उड़ान में ही हांगकांग लौटना पड़ा.