menu-icon
India Daily

'मैंने कई संकट देखे लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा', एयर इंडिया विमान हादसे पर बोले टाटा सन्स के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन

उन्होंने कहा कि हमें अपने रास्ते पर अडिग रहना होगा. इस घटना को एक प्रेरणा के रूप में लेते हुए हमें एक सुरक्षित एयरलाइन बनानी होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
ahmedabad plane crash

टाटा सन्स के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने उन्हें गहरा दुख पहुंचाया है.  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से बातचीत में इसे अपने करियर का "सबसे हृदयविदारक" संकट बताया. यह हादसा पिछले हफ्ते हुआ, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 और जमीनी स्तर पर 29 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था.

टाटा समूह के इतिहास का काला दिन

चंद्रशेखरन ने गुरुग्राम में एयर इंडिया मुख्यालय और प्रशिक्षण अकादमी में लगभग 700 कर्मचारियों और नेतृत्व टीम को संबोधित करते हुए कहा, "हमें अपने रास्ते पर अडिग रहना होगा. इस घटना को एक प्रेरणा के रूप में लेते हुए हमें एक सुरक्षित एयरलाइन बनानी होगी." उन्होंने जोड़ा, "हमें जांच के नतीजों का इंतजार करना होगा. मैंने अपने करियर में कई संकट देखे हैं, लेकिन यह सबसे हृदयविदारक है, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी."

एयर इंडिया की सहायता
एयर इंडिया ने शनिवार को पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की. यह राशि, एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन द्वारा घोषित 1 करोड़ रुपये की मुआवजे के अतिरिक्त है. विल्सन ने कहा कि पीड़ित परिवारों को प्रशिक्षित देखभालकर्ताओं की मदद दी जा रही है, जो "समर्पित सहायता, परामर्श और अन्य सेवाएं" प्रदान करेंगे. एयरलाइन की टीमें प्राधिकरणों और परिवारों के साथ मिलकर पुनर्मिलन प्रक्रिया में सहायता कर रही हैं.

हादसे का विवरण
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के एक मिनट बाद ऊंचाई खो दी और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया. चंद्रशेखरन का बयान और एयर इंडिया की सहायता इस दुखद घटना के बाद संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दर्शाते हैं. जांच के नतीजे हादसे के कारणों का खुलासा करेंगे.