menu-icon
India Daily

Uric Acid: दूध, दही, घी और पनीर; यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या खाएं? परेशान हैं तो जान लें असरदार तरीका

अगर यूरिक एसिड की समस्या है, तो डाइट में छोटे बदलाव करके इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. दूध-दही जैसे लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स मददगार हो सकते हैं, लेकिन पनीर और घी को सीमित मात्रा में ही शामिल करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Uric Acid-Milk
Courtesy: Pinterest

Uric Acid: आजकल यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या बहुत आम हो गई है. आज हर तीसरा-चौथा शख्स आपको इससे पीड़ित मिल जाएगा. आप इसे सही खान-पान से कंट्रोल में रख सकते हैं. जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो यह जोड़ों में जमा होकर सूजन, दर्द और गठिया जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. गलत खानपान, कम पानी पीना और लाइफस्टाइल की खराब आदतें इसकी बड़ी वजहें हैं.

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए दवाओं के साथ-साथ डाइट का भी खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. लेकिन अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता कि दूध, दही, घी और पनीर जैसी चीजें खानी चाहिए या नहीं. चलिए जानते हैं कि यूरिक एसिड में इन चीजों का क्या रोल है और क्या खाना बेहतर रहेगा.

क्या खाएं, क्या नहीं-जानें सही तरीका

1. दूध और दही

कम फैट वाला दूध और दही यूरिक एसिड के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. ये शरीर को प्रोटीन तो देते हैं लेकिन प्यूरीन की मात्रा कम होती है, जिससे यूरिक एसिड नहीं बढ़ता.

2. घी और पनीर
घी सीमित मात्रा में लिया जा सकता है, लेकिन भारी भोजन के साथ न लें. वहीं, पनीर अगर कम मात्रा में और लो फैट हो तो खाया जा सकता है. पर ज्यादा पनीर यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है.

3. किन चीजों से बचें

  • रेड मीट, सी फूड, बीयर और अधिक दालें
  • ज्यादा फ्रक्टोज युक्त ड्रिंक्स
  • तले-भुने और पैकेज्ड फूड

4. क्या करे

  • रोजाना 8-10 गिलास पानी पीएं
  • विटामिन C से भरपूर फल जैसे नींबू, आंवला खाएं
  • वजन कंट्रोल रखें
  • नियमित व्यायाम करें

अगर यूरिक एसिड की समस्या है, तो डाइट में छोटे बदलाव करके इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. दूध-दही जैसे लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स मददगार हो सकते हैं, लेकिन पनीर और घी को सीमित मात्रा में ही शामिल करें.