menu-icon
India Daily

लियोनल मेसी के भारत दौरे का दूसरा दिन, जानें कैसा है आज का कार्यक्रम, तेंदुलकर-रोहित और धोनी से करेंगे मुलाकात?

महान फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं. वे दूसरे दिन मुंबई में रहने वाले हैं और ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन उनका पूरा कार्यक्रम क्या होने वाला है.

Lionel Messi
Courtesy: X

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. यह उनका 14 साल बाद भारत आगमन है और 'GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025' के तहत वे चार शहरों का दौरा कर रहे हैं. 

दौरा 13 दिसंबर से शुरू हुआ और आज 14 दिसंबर को दूसरा दिन है. आज मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां कई रोचक कार्यक्रम आयोजित हैं. फैंस के लिए यह दिन खास होने वाला है क्योंकि यहां क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हो सकते हैं.

मुंबई में मेसी का व्यस्त कार्यक्रम

आज सुबह मेसी मुंबई आएंगे. मुख्य कार्यक्रम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में होंगे. यहां पैडल गोएट कप का आयोजन है, जिसमें मेसी पैडल मैच खेल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर मेसी के साथ इस मैच में हिस्सा ले सकते हैं. 

इसके अलावा रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के भी शामिल होने की संभावना है. यह खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार पल होगा, जहां फुटबॉल और क्रिकेट के सितारे एक साथ नजर आएंगे.

वानखेड़े स्टेडियम में होगा इवेंट

इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा इवेंट होगा. यहां चैरिटी के लिए फैशन शो आयोजित किया गया है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े नाम जैसे जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान और जैकी श्रॉफ शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम लगभग 45 मिनट का होगा. 

इसमें मेसी की 2022 विश्व कप की यादगार चीजों की नीलामी भी होगी, जो चैरिटी के लिए है. मुंबई के कार्यक्रमों में मेसी के साथ उनके पुराने साथी लुईस सुवारेज और रोद्रिगो डे पॉल भी मौजूद रहेंगे. फैंस को मेसी की झलक पाने का अच्छा मौका मिलेगा.

दौरा क्यों खास है?

यह दौरा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है. मेसी युवा खिलाड़ियों को कोचिंग भी देंगे और कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. कल कोलकाता और हैदराबाद में कार्यक्रम हुए, जहां फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हालांकि कोलकाता में व्यवस्था की कुछ कमी के कारण थोड़ी अफरा-तफरी हुई लेकिन कुल मिलाकर दौरा सफल रहा.

दिल्ली जाएंगे मेसी

कल 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली जाएंगे, जहां अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम होगा. वहां मिनर्वा एकेडमी के युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और बच्चों के लिए कोचिंग सेशन होगा. सबसे खास बात यह है कि मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

किसके द्वारा आयोजित हो रहा कार्यक्रम

यह पूरा दौरा स्पोर्ट्स प्रमोटर सतद्रु दत्ता की कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मेसी का भारत आना फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा है. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और उम्मीद है कि मुंबई में आज सब कुछ सुचारु रूप से चलेगा.