Reason Of Bloating Problems: कई लोगों को पेट फूलने की समस्या होती है, और अक्सर इसे वे गैस समझकर दवाइयां ले लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट फूलने के और भी कारण हो सकते हैं? अगर आपको भी अक्सर पेट फूलने की समस्या रहती है, तो इसे हल्के में न लें. पेट फूलना शरीर में कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. आइए, जानते हैं डॉक्टर से पेट फूलने के पीछे के कुछ और कारण.
1. इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS): आईबीएस एक सामान्य पाचन समस्या है, जिसमें पेट में दर्द, गैस, कब्ज या दस्त होते हैं. इस स्थिति में पेट अधिकतर समय फूला हुआ रहता है, खासकर खाना खाने के बाद. तनाव, गलत खान-पान और पाचन में गड़बड़ी के कारण यह समस्या हो सकती है.
कुछ लोगों के शरीर में लैक्टोज को पचाने वाला एंजाइम नहीं बनता, जिससे दूध या दूध से बनी चीजें खाने पर पेट फूल जाता है और गैस बनती है. लैक्टोज इनटॉलरेंस एक आम समस्या है, जो पेट फूलने का कारण बन सकती है.
यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर गेहूं, जौ या राई जैसे अनाज में पाया जाने वाला ग्लूटेन पचा नहीं पाता. इससे आंतों में सूजन हो जाती है और पेट फूलने की समस्या होती है. यह गंभीर हो सकता है, और लंबे समय तक इसका इलाज न करने से पोषण की कमी भी हो सकती है.
अगर पेट फूलना लंबे समय तक बना रहे और इसके साथ वजन कम होना, भूख न लगना या कमजोरी जैसे लक्षण हो तो यह किसी ट्यूमर या सिस्ट का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है.
कई बार बैक्टीरिया या वायरस के कारण पाचन तंत्र में संक्रमण हो जाता है, जिससे गैस, दस्त और पेट फूलने की समस्या उत्पन्न होती है. यह कुछ दिन तक सामान्य हो सकता है, लेकिन लापरवाही से यह गंभीर हो सकता है.
कभी-कभी पेट में पानी जमा हो जाता है, जिससे पेट फूलने की समस्या हो सकती है. यह एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.