Son Of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है. अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. यह 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
25 जुलाई को रिलीज नहीं होगी 'सन ऑफ सरदार 2'
इस बार भी फैंस को अजय देवगन के धमाकेदार अंदाज और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. 'सन ऑफ सरदार 2' एक एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जो अपने पहले पार्ट से अलग एक नई कहानी पेश करेगी. अजय देवगन इसमें जस्सी रंधावा के किरदार में लौट रहे हैं, जो इस बार स्कॉटलैंड की पृष्ठभूमि में अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे. मृणाल ठाकुर इस फिल्म में फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी और उनकी जोड़ी अजय के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी. फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीतू बजवा और कुब्रा सैत जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे, जो कहानी में और रंग जमाएंगे.
#Xclusiv... WISE DECISION – AJAY DEVGN - JIO STUDIOS TO RELEASE 'SON OF SARDAAR 2' ONE WEEK LATER – ON 1 AUGUST 2025... OFFICIAL STATEMENT...#SonOfSardaar2 | #AjayDevgn | #JyotiDeshpande | #JioStudios pic.twitter.com/UQhu2V6TrZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2025
पहले पार्ट की सफलता के बाद 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. अजय देवगन की दमदार डायलॉग डिलीवरी और मृणाल की शानदार एक्टिंग का कॉम्बिनेशन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है. ट्रेलर में दिखाए गए मजेदार सीन और एक्शन ने पहले ही फैंस का ध्यान खींच लिया है.
विजय कुमार अरोड़ा ने किया है फिल्म का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. अजय देवगन भी इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर हैं. जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आएगी, फैंस को और अपडेट्स मिलने की उम्मीद है. तब तक इस धमाकेदार फिल्म का इंतजार और रोमांचक हो गया है.