Zubeen Garg Death Probe: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में अब नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. असम पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जुबीन के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों गार्ड्स को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. दोनों लंबे समय से जुबीन के साथ निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत थे.
एसआईटी प्रमुख और विशेष डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने मीडिया से पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, दोनों को आज एसआईटी/सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. टीम गिरफ्तार व्यक्तियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेशी के लिए ले आई है.'
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जुबीन गर्ग के दोनों निजी सुरक्षा गार्डों के बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं. यह रकम कहां से आई और क्यों ट्रांसफर की गई, इसकी जांच फिलहाल जारी है. पुलिस को शक है कि यह रकम जुबीन की मौत से जुड़ी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.
अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-सिंगर अमृतप्रभा महंत, जुबीन के चचेरे भाई और निलंबित एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग शामिल हैं.
19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन गर्ग का निधन हुआ था. वे अगले दिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले थे. शुरुआत में दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई, लेकिन अब कई नए पहलू सामने आ चुके हैं. हाल ही में जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने चौंकाने वाला दावा किया कि, 'जुबीन को सिंगापुर में ज़हर दिया गया था, जिससे उनकी मौत हुई.'
इस दावे के बाद से पुलिस जांच और तेज हो गई है और कई वित्तीय और व्यक्तिगत एंगल पर जांच की जा रही है.