IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 145 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 16 चौके शामिल हैं.
जायसवाल ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे. हालांकि, दिल्ली में उन्होंने शुरुआत में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और धीमी शुरुआत रही. उन्होंने एक बार, जब पिच के व्यवहार को समझ लिया, तो अपने हाथ खोले और लगातार शॉट्स खेलकर उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा किया.
जायसवाल के लिए इससे पहले इंग्लैंड का दौरा उनके मुताबिक नहीं गया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार लय हासिल की और शतकीय पारी खेल डाली. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया और उन्होंने यह कारनामा 26 मैचों में ही कर दिखाया है.
𝘼 𝙏𝙧𝙚𝙢𝙚𝙣𝙙𝙤𝙪𝙨 𝙏𝙤𝙣 💯
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
Yashasvi Jaiswal with another special innings filled with grind and composure👏
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/DF5SbpagLI
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही जायसवाल ने अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारत के सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जायसवाल 23 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है, जिन्होंने 12 शतक जड़े थे, जबकि तेंदुलकर ने 11 शतक लगाने का कारनामा किया था. तो वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज गैरीफील्ड सोबर्स ने 9 शतक लगाए थे. अब जायसवाल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जायसवाल के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, साउथ अफ्रीका के ग्रैम स्मिथ, इंग्लैंड के एलेस्टर कुक और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने भी 23 साल की उम्र तक 7-7 शतक लगाए थे.