नई दिल्ली: इन दिनों रिद्धि डोगरा चर्चा का विषय बनी हुई है. अदाकारा की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया. लेकिन फिल्म के प्रीव्यू में फैंस को एक बात बहुत खटक रही है और वो बात यह हैं कि 'जवान' का प्रीव्यू 2 मिनट 12 सेकंड का है, जिसमें कहीं भी रिद्धि डोगरा नहीं दिखीं जिसके बाद हर किसी का मानना हैं कि क्या एक्ट्रेस इस फिल्म में नहीं है. कई लोगों ने अदाकारा से इसको लेकर सवाल पूछे. अब इस बीच एक यूजर के सवाल पर रिद्धि ने जवाब दिया है.
You saw SRK 30 times. Bas what else is needed 😎😃🤩 https://t.co/Asx40z48XO
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) July 11, 2023
रिद्धि डोगरा को यूजर्स ने किया ट्रोल
दरअसल, मेकर्स ने 10 जुलाई 2023, यानी सोमवार को सुबह 10.30 बजे 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया था. जिस के बाद इसे काफी व्यूज मिले और फैंस 'जवान' के प्रीव्यू को काफी पसंद कर रहे है. अब ऐसे में इसके प्रीव्यू में हर कोई दिखा लेकिन रिद्धि डोगरा कहीं नजर नहीं आई जिसके बाद हर कोई उनसे सवाल कर रहा हैं कि आप नहीं दिखीं, इसी बीच एक यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि 'यहां तक कि लगभग 30 बार देखा, लेकिन मैंने आपको प्रीव्यू में नहीं पाया।' अब यूजर के इस सवाल पर रिद्धि ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
i saw you 👀 pic.twitter.com/fWqZ72xKNW
— αdil (@ixadilx) July 11, 2023
अभिनेत्री ने दिया मजेदार रिप्लाई
अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने यूजर के इस कमेंट का रिप्लाई देते हुए लिखा 'आपने SRK को 30 बार देखा। बस और क्या चाहिए।' अब ऐसे में अन्य यूजर्स ने भी इस पर कमेंट की बौछार की. किसी यूजर ने एक्ट्रेस को खोज निकाला तो वहीं कुछ अदाकारा को अभी भी प्रीव्यू में खोज रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया मैंने आपको देखा. वहीं कुछ रिद्धि के इस रिप्लाई को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी भर-भर के तारीफ कर रहे हैं.