menu-icon
India Daily

Ridhi Dogra: 'आपने SRK को 30 बार देखा..' जवान के प्रीव्यू मे रिद्धि की झलक न दिखने पर नेटिजन्स ने किया था ट्रोल, अब अभिनेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ridhi Dogra: 'जवान' का प्रीव्यू 2 मिनट 12 सेकंड का है, जिसमें कहीं भी रिद्धि डोगरा नहीं दिखीं जिसके बाद हर किसी का मानना हैं कि क्या एक्ट्रेस इस फिल्म में नहीं है. कई लोगों ने अदाकारा से इसको लेकर सवाल पूछे. अब इस बीच एक यूजर के सवाल पर रिद्धि ने जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Ridhi Dogra: 'आपने SRK को 30 बार देखा..' जवान के प्रीव्यू मे रिद्धि की झलक न दिखने पर नेटिजन्स ने किया था ट्रोल, अब अभिनेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली: इन दिनों रिद्धि डोगरा चर्चा का विषय बनी हुई है. अदाकारा की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया. लेकिन फिल्म के प्रीव्यू में फैंस को एक बात बहुत खटक रही है और वो बात यह हैं कि 'जवान' का प्रीव्यू 2 मिनट 12 सेकंड का है, जिसमें कहीं भी रिद्धि डोगरा नहीं दिखीं जिसके बाद हर किसी का मानना हैं कि क्या एक्ट्रेस इस फिल्म में नहीं है. कई लोगों ने अदाकारा से इसको लेकर सवाल पूछे. अब इस बीच एक यूजर के सवाल पर रिद्धि ने जवाब दिया है.

रिद्धि डोगरा को यूजर्स ने किया ट्रोल

दरअसल, मेकर्स ने 10 जुलाई 2023, यानी सोमवार को सुबह 10.30 बजे 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया था. जिस के बाद इसे काफी व्यूज मिले और फैंस 'जवान'  के प्रीव्यू को काफी पसंद कर रहे है. अब ऐसे में इसके प्रीव्यू में हर कोई दिखा लेकिन रिद्धि डोगरा कहीं नजर नहीं आई जिसके बाद हर कोई उनसे सवाल कर रहा हैं कि आप नहीं दिखीं, इसी बीच एक यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि  'यहां तक कि लगभग 30 बार देखा, लेकिन मैंने आपको प्रीव्यू में नहीं पाया।' अब यूजर के इस सवाल पर रिद्धि ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अभिनेत्री ने दिया मजेदार रिप्लाई

अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने यूजर के इस कमेंट का रिप्लाई देते हुए लिखा 'आपने SRK को 30 बार देखा। बस और क्या चाहिए।' अब ऐसे में अन्य यूजर्स ने भी इस पर कमेंट की बौछार की. किसी यूजर ने एक्ट्रेस को खोज निकाला तो वहीं कुछ अदाकारा को अभी भी प्रीव्यू में खोज रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया मैंने आपको देखा. वहीं कुछ रिद्धि के इस रिप्लाई को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी भर-भर के तारीफ कर रहे हैं.