menu-icon
India Daily

जब रतन टाटा ने एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन से मांगे थे पैसे उधार, बिग बी ने सुनाया था अनसुना किस्सा

रतन टाटा की सादगी और विनम्रता की कहानियां हमेशा लोगों को प्रेरित करती हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर रतन टाटा के साथ अपने पुराने अनुभव शेयर किए, जो उनकी सादगी को दर्शाते हैं. अमिताभ ने बताया कि एक बार लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रतन टाटा ने उनसे पैसे उधार मांगे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh bachchan remembered Ratan Tata
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan Remembered Ratan Tata: रतन टाटा की सादगी और विनम्रता की कहानियां हमेशा लोगों को प्रेरित करती हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर रतन टाटा के साथ अपने पुराने अनुभव शेयर किए, जो उनकी सादगी को दर्शाते हैं. अमिताभ ने बताया कि एक बार लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रतन टाटा ने उनसे पैसे उधार मांगे थे. टाटा ने कहा, "क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं." यह सुनकर अमिताभ हैरान रह गए, क्योंकि रतन टाटा जैसे शख्सियत से ऐसी सादगी की उम्मीद कम ही होती है. टाटा को फोन कॉल के लिए पैसे चाहिए थे और उनकी यह विनम्रता अमिताभ के दिल को छू गई.

जब रतन टाटा ने एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन से मांगे थे पैसे उधार

अमिताभ ने एक और किस्सा शेयर किया. एक बार रतन टाटा ने उनके एक दोस्त को शॉक्ड कर दिया, जब उन्होंने हवाई अड्डे से घर जाने के लिए सवारी मांगी. इतने बड़े बिजनेसमैन की यह सादगी देखकर उनके दोस्त को यकीन ही नहीं हुआ. ये छोटी-छोटी घटनाएं रतन टाटा के जमीन से जुड़े स्वभाव को दर्शाती हैं.

बिग बी ने सुनाया था अनसुना किस्सा 

रतन टाटा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता सिर्फ़ निजी मुलाकातों तक सीमित नहीं था. टाटा की कंपनी, टाटा इन्फोमीडिया लिमिटेड, ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऐतबार' को समर्थन दिया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम जैसे सितारे थे. यह सहयोग दर्शाता है कि रतन टाटा न केवल उद्योग जगत में, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं.

अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के प्रति जाहिर की तारीफ

रतन टाटा की ये कहानियां न केवल उनकी सादगी को उजागर करती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि सफलता और विनम्रता एक साथ चल सकती हैं. अमिताभ बच्चन ने इन किस्सों को शेयर कर रतन टाटा के प्रति अपनी प्रशंसा और सम्मान व्यक्त किया. यह कहानी दर्शकों के लिए भी प्रेरणादायक है, जो दिखाती है कि बड़ा नाम होने के बावजूद इंसान कितना सरल रह सकता है. रतन टाटा की ऐसी कहानियां हमें सिखाती हैं कि सच्ची महानता सादगी में ही छिपी होती है.