menu-icon
India Daily

जया बच्चन के बयान पर बवाल, फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आई बिग बी की वाइफ, जानें ऐसा क्या कहा?

जया बच्चन ने कहा, 'हमारे बचपन में या मिडिल ऐज में भी एंग्जाइटी अटैक जैसी चीज का नाम तक नहीं सुना था. आज की पीढ़ी इंटरनेट पर हर चीज की तुलना करती है - लुक्स, ब्यूटी टिप्स, और दूसरों की जिंदगी. यह लगातार वैलिडेशन की जरूरत तनाव को बढ़ाती है.' जब नव्या ने पूछा कि क्या इंटरनेट इस तनाव का कारण है, तो जया ने तुरंत जवाब दिया, 'बिल्कुल!'

antima
Edited By: Antima Pal
Jaya Bachchan Statement:
Courtesy: social media

Jaya Bachchan Statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हॉट द हेल नव्या' के एक पुराने एपिसोड में जया ने इंटरनेट और सोशल मीडिया को युवा पीढ़ी में बढ़ते तनाव और एंग्जाइटी अटैक की मुख्य वजह बताया. इस बयान ने नेटिजन्स के बीच बहस छेड़ दी है.

जया बच्चन के बयान पर बवाल

जया बच्चन ने कहा, 'हमारे बचपन में या मिडिल ऐज में भी एंग्जाइटी अटैक जैसी चीज का नाम तक नहीं सुना था. आज की पीढ़ी इंटरनेट पर हर चीज की तुलना करती है - लुक्स, ब्यूटी टिप्स, और दूसरों की जिंदगी. यह लगातार वैलिडेशन की जरूरत तनाव को बढ़ाती है.' जब नव्या ने पूछा कि क्या इंटरनेट इस तनाव का कारण है, तो जया ने तुरंत जवाब दिया, 'बिल्कुल!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by misss (@myst_ery65)

हालांकि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने इस बात से सहमति नहीं जताई. श्वेता ने कहा, 'एंग्जाइटी हमेशा थी, बस अब इसे ज्यादा पहचाना और खुलकर बात की जाती है.' इस बातचीत ने पीढ़ियों के बीच सोच के अंतर को उजागर किया. जहां जया ने डिजिटल दुनिया को तनाव का जिम्मेदार ठहराया, वहीं श्वेता ने इसे जागरूकता का परिणाम बताया.

फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आई बिग बी की वाइफ

सोशल मीडिया पर जया के बयान की तीखी आलोचना हो रही है. कुछ नेटिजन्स ने उन्हें पुराने विचारों वाला बताया, तो कुछ ने कहा कि वह मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे को हल्के में ले रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जया जी को लगता है एंग्जाइटी सिर्फ इंटरनेट की देन है? मानसिक स्वास्थ्य को समझने की जरूरत है.' वहीं कुछ लोगों ने जया की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का दबाव वाकई तनाव बढ़ाता है. यह विवाद एक बार फिर जया बच्चन की बेबाकी को चर्चा में लाया है. यह पॉडकास्ट, जिसमें जया, श्वेता और नव्या ने खुलकर बात की, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.