India Daily Webstory

मंदिर में पुजारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कौन हैं लिशालिनी कानारन?


Antima Pal
Antima Pal
2025/07/10 18:21:52 IST
model_(8)

2021 में जीता था मिस ग्रैंड मलेशिया का खिताब

    लिशालिनी कनारन ने 2021 में मिस ग्रैंड मलेशिया का खिताब जीता था.

India Daily
Credit: social media
model_(7)

हाल ही में एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    भारतीय मूल की इस 26 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में एक चौंकाने वाले खुलासे से सुर्खियां बटोरीं.

India Daily
Credit: social media
model_(4)

भारतीय पुजारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

    उन्होंने मलेशिया के सेपांग जिले में मारियम्मन मंदिर में एक भारतीय पुजारी पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है.

India Daily
Credit: social media
model_(11)

दर्दनाक थी घटना

    लिशालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि यह उनके लिए कितना दर्दनाक था.

India Daily
Credit: social media
model_(5)

अकेले गई थी मंदिर

    21 जून 2025 को लिशालिनी अपनी मां के भारत में होने के कारण अकेले मंदिर गई थीं.

India Daily
Credit: social media
model_(6)

आशीर्वाद देने के बहाने की गंदी हरकत

    एक्ट्रेस ने बताया कि पुजारी ने आशीर्वाद देने के बहाने उनके साथ गंदी हरकत की.

India Daily
Credit: social media
model

चेहरे पर डाला तेज गंध वाला तरल

    पुजारी ने उनके चेहरे पर तेज गंध वाला तरल डाला, जिससे उनकी आंखों में जलन हुई.

India Daily
Credit: social media
model_(2)

कपड़ों के अंदर हाथ डालकर की छेड़छाड़

    इसके बाद पुजारी ने कथित तौर पर उनके कपड़ों के अंदर हाथ डालकर छेड़छाड़ की.

India Daily
Credit: social media
model_(3)

इन वेब शो में आ चुकी नजर

    लिशालिनी ने 2019 और 2020 में मिस ग्रैंड मलेशिया में टॉप 5 में जगह बनाई थी और 2021 में ताज जीता था. वह मलेशियाई टीवी सीरियल 'जीयम नीयम' और वेब शो 'थिगिल' में नजर आ चुकी हैं.

India Daily
Credit: social media
More Stories