menu-icon
India Daily

'घर गिरवी रखा, कारें बेचनी पड़ीं...', जब 'मैं हूं ना' फेम जायद खान ने झेली आर्थिक तंगी, एक्टर का छलका दर्द

जायद खान ने बताया कि यह हादसा उनके पिता के शो 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर हुआ था. 1989 में प्रीमियर स्टूडियो में लगी इस आग ने सबकुछ तबाह कर दिया. संजय खान को तीसरी डिग्री के जलने के निशान झेलने पड़े और उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा. इस हादसे ने शो के प्रोडक्शन को पूरी तरह ठप कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Main Hoon Na fame Zayed Khan
Courtesy: social media

Main Hoon Na Fame Zayed Khan: बॉलीवुड अभिनेता जायद खान जो मशहूर अभिनेता-निर्देशक संजय खान के बेटे हैं, ने हाल ही में अपने परिवार के मुश्किल दिनों को याद किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक खास बातचीत में जायद खान ने बताया कि उनके पिता के एक शो के सेट पर लगी भीषण आग ने न केवल उनके परिवार को भावनात्मक रूप से झकझोरा, बल्कि आर्थिक तंगी भी ला दी. इस हादसे में संजय खान को गंभीर चोटें आई थीं और परिवार को अपना घर गिरवी रखना पड़ा.

आग ने बदली जिंदगी

जायद खान ने बताया कि यह हादसा उनके पिता के शो 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर हुआ था. 1989 में प्रीमियर स्टूडियो में लगी इस आग ने सबकुछ तबाह कर दिया. संजय खान को तीसरी डिग्री के जलने के निशान झेलने पड़े और उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा. इस हादसे ने शो के प्रोडक्शन को पूरी तरह ठप कर दिया. एक्टर ने कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए सबसे कठिन समय था. पापा की हालत देखकर हम सब डर गए थे.'

आर्थिक तंगी का सामना

आग की वजह से शो बंद होने और संजय खान के इलाज पर भारी खर्च के कारण परिवार आर्थिक संकट में फंस गया. जायद खान ने खुलासा किया कि उस वक्त उनके परिवार को अपना घर गिरवी रखना पड़ा. इसके अलावा उनके पास मौजूद कारें भी बेचनी पड़ीं. उन्होंने बताया 'हमारे पास जो कुछ भी था, वह सब धीरे-धीरे खत्म होने लगा. लेकिन मेरे पिता ने हिम्मत नहीं हारी.' संजय खान ने इस संकट के बीच भी अपने परिवार को एकजुट रखा और धीरे-धीरे हालात सुधरे.

पिता की मेहनत और जज्बे ने मुश्किलों से लड़ना सिखाया

जायद खान ने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा कि संजय खान ने कभी हार नहीं मानी. इस हादसे के बाद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की और अपने प्रोडक्शन हाउस को फिर से खड़ा किया. एक्टर ने बताया कि उनके पिता की मेहनत और जज्बे ने उन्हें जिंदगी में मुश्किलों से लड़ना सिखाया. उन्होंने कहा, 'पापा ने हमें सिखाया कि चाहे कितनी भी मुश्किल आए, रुकना नहीं है.'

जायद खान का करियर

बता दें कि जायद खान ने 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी फिल्म 'मैं हूं ना' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि बाद में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. एक्टर अब एक बार फिर वापसी की तैयारी में हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.