India Daily Webstory

आलीशान बंगला, करोड़ों की लग्जरी कारें, आमिर खान की नेटवर्थ जानकर लगेगा झटका


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/17 17:00:30 IST
aamir_(9)

एक्टर जीते हैं लैविश लाइफस्टाइल

    आमिर खान की लैविश लाइफस्टाइल भी चर्चा का विषय रहती है.

India Daily
Credit: social media
aamir_(8)

नेटवर्थ कर देगी हैरान

    बॉलीवुड एक्टर की नेटवर्थ, आलीशान बंगले और लग्जरी कार का कलेक्शन हर किसी को हैरान कर सकता है.

India Daily
Credit: social media
aamir_(7)

करोड़ों के मालिक हैं आमिर

    रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की नेटवर्थ लगभग 1862 करोड़ रुपये है.

Credit: social media

अमीर एक्टर्स में होती है गिनती

    आमिर खान की नेटवर्थ उन्हें भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाती है.

करियर में दी कई हिट फिल्में

    आमिर ने अपने सालों के लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Credit: social media

मेहनत से बनाई करोड़ों की संपत्ति

    इसकी बदौलत वो आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Credit: social media

फिल्म से वसूलते हैं मोटी फीस

    एक फिल्म के लिए आमिर करीब 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं.

Credit: social media

फिल्मों से होती है ज्यादातर कमाई

    आमिर खान की ज्यादात्तर कमाई फिल्मों से ही होती है.

Credit: social media

टीवी शोज भी है कमाई का एक मोटा जरिया

    लेकिन इसके अलावा उनकी कमाई का एक मोटा जरिया टीवी शोज और उनका प्रोडक्शन हाउस भी है.

Credit: social media
More Stories