Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिल गई है. पहले खबरें थीं कि CBFC ने फिल्म में दो दृश्यों को हटाने की मांग की थी, जिसे आमिर खान स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार यह मुद्दा सुलझ गया है और फिल्म को बिना किसी कट के हरी झंडी मिल गई है. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
क्या थी CBFC के साथ समस्या?
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBFC ने फिल्म में दो दृश्यों में बदलाव की सलाह दी थी, जिनमें एक दृश्य में भेदभाव से जुड़ा संवाद और दूसरा हल्के यौन संदर्भ वाला था. आमिर खान और फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना का मानना था कि ये दृश्य कहानी के लिए जरूरी हैं और इन्हें हटाने से फिल्म का भावनात्मक और सामाजिक संदेश कमजोर हो सकता है. आमिर ने इन बदलावों को मानने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी.
समाधान और रिलीज की राह
सूत्रों के अनुसार आमिर खान ने 16 जून को CBFC की जांच समिति के साथ मुलाकात की और अपनी बात रखी. इस चर्चा के बाद CBFC ने फिल्म को बिना किसी कट के मंजूरी दे दी. अब सिनेमाघरों में टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो सकती है, क्योंकि नियमों के अनुसार बिना सेंसर सर्टिफिकेट के टिकट बिक्री शुरू नहीं हो सकती. इस खबर ने प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया है, जो लंबे समय से आमिर की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी और खासियत
'सितारे जमीन पर' 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है. यह फिल्म स्पेनिश फिल्म 'कैम्पियोन्स' का आधिकारिक रीमेक है. इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो DUI (ड्राइविंग अंडर इन्फ्लुएंस) के मामले में सजा के तौर पर न्यूरोडायवर्जेंट लोगों की एक टीम को प्रशिक्षित करता है. यह कहानी समावेशिता, सहानुभूति और दूसरा मौका देने जैसे विषयों को छूती है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं, साथ ही कई नए कलाकार जैसे अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा और सिमरन मंगेशकर भी नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म की अवधि 2 घंटे 35 मिनट है और इसे ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने 12A रेटिंग दी है. आमिर ने फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है, जिससे यह सिनेमाई अनुभव और खास बन गया है. यह फिल्म 3000 से 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.
प्रशंसकों में उत्साह
सुधा मूर्ति जैसे दिग्गजों ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के बाद इसकी तारीफ की है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर उत्साहित हैं और इसे एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी बता रहे हैं. आमिर की यह वापसी उनके फैंस के लिए खास है, क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. 'सितारे जमीन पर' न सिर्फ मनोरंजन का वादा करती है, बल्कि सामाजिक संदेश के साथ दर्शकों के दिलों को छूने की तैयारी में है.