menu-icon
India Daily

Salman Khan Sikandar: 'सिकंदर' को पायरेसी की वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान, अब मेकर्स ने निकाला ये रास्ता!

फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब खबर है कि फिल्म के निर्माताओं को पायरेसी की वजह से 91 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan Sikandar
Courtesy: social media

Salman Khan Sikandar: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब खबर है कि फिल्म के निर्माताओं को पायरेसी की वजह से 91 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. निर्माताओं का कहना है कि यह कोई छोटी-मोटी लीक नहीं थी, बल्कि पायरेसी का दायरा इतना बड़ा था कि इसने फिल्म की कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया.

पायरेसी ने बिगाड़ा खेल

'सिकंदर' के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इसकी पायरेटेड कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कॉपी रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी. लीक हुई फिल्म कई वेबसाइट्स और टेलीग्राम ग्रुप्स पर फिल्म की हाई-क्वालिटी प्रिंट मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी. निर्माताओं ने बताया कि इस लीक में कुछ ऐसे दृश्य भी शामिल थे, जो थिएटर में दिखाए गए अंतिम संस्करण में नहीं थे. इससे साफ है कि लीक संभवतः प्रोडक्शन या पोस्ट-प्रोडक्शन स्तर पर हुआ है.

91 करोड़ का नुकसान

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने पायरेसी के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक ऑडिट करवाया. अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पायरेसी की वजह से फिल्म को 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस नुकसान की गणना थिएटर टिकटों की बिक्री, क्षेत्रीय कमाई में कमी और ऑनलाइन डाउनलोड की संख्या के आधार पर की गई. निर्माता अब इस नुकसान की भरपाई के लिए 91 करोड़ रुपये का बीमा दावा करने की तैयारी में हैं. अगर यह दावा स्वीकार हो जाता है, तो यह बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा पायरेसी बीमा दावा होगा.

फिल्म की कमाई

200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया. फिल्म ने भारत में लगभग 110 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 185 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पायरेसी न होती, तो फिल्म 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती थी. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, और सत्यराज जैसे सितारे थे, और इसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया था.

पायरेसी पर सख्ती की मांग

'सिकंदर' की पायरेसी ने एक बार फिर फिल्म उद्योग में डिजिटल सुरक्षा और सख्त कानूनों की जरूरत को उजागर किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्टूडियोज को अब साइबर बीमा और बेहतर सुरक्षा उपायों को अपनाना होगा. सलमान खान के प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर इस लीक की निंदा की है और सरकार से पायरेसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है.


Icon News Hub