menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: फेमस एक्टर दर्शन और प्रज्वल रेवन्ना ने जेल में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में नहीं लिया हिस्सा, हैरान करने वाली है वजह

बेंगलुरु सेंट्रल जेल में 15 अगस्त, 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों के अनुसार दोनों अपनी-अपनी कानूनी परेशानियों के कारण गहरे तनाव में हैं, जिसके चलते उन्होंने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Independence Day 2025
Courtesy: social media

Independence Day 2025: बेंगलुरु सेंट्रल जेल में 15 अगस्त, 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों के अनुसार दोनों अपनी-अपनी कानूनी परेशानियों के कारण गहरे तनाव में हैं, जिसके चलते उन्होंने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी.

दर्शन को रेणुकास्वामी हत्याकांड में बीते दिन यानी गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी. दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पिछले एक साल से जेल में हैं. 1 अगस्त को एक विशेष अदालत ने उन्हें अश्लील वीडियो और बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. दोनों की मानसिक स्थिति इस समय ठीक नहीं है और दर्शन की पूरी रात नींद नहीं आई.

एक्टर दर्शन और प्रज्वल रेवन्ना ने जेल में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में नहीं लिया हिस्सा

 

रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन और उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा को जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसके बाद दर्शन ने अपने प्रशंसकों को उसे 'सबक सिखाने' का आदेश दिया. चार्जशीट में दर्शन ने कबूल किया कि उन्होंने रेणुकास्वामी को पेड़ की डाल से मारा और उनके सिर, छाती और गर्दन पर लातें मारीं. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को 'गलत' करार देते हुए तुरंत आत्मसमर्पण का आदेश दिया. दर्शन को कैदी नंबर 7314 और पवित्रा को 7313 नंबर दिया गया है.

वहीं प्रज्वल रेवन्ना को एक घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार और डिजिटल शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया. उन्हें कैदी नंबर 15528 के रूप में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक सजा के बाद प्रज्वल इमोशनल रूप से टूट गए और मेडिकल जांच के दौरान रो पड़े.