Kalki Koechlin News: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने हाल ही में इंडस्ट्री की दिखावटी संस्कृति पर तंज कसा है. अलीना डिसेक्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली, क्योंकि वह मारुति स्विफ्ट कार में पहुंची थीं. कल्कि ने बॉलीवुड में इमेज बिल्डिंग और एन्टोरेज संस्कृति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई एक्टर्स अपनी हैसियत से ज्यादा दिखावा करते हैं.
अवॉर्ड्स में स्विफ्ट कार से जाने पर जब कल्कि कोचलिन को नहीं मिली थी एंट्री
कल्कि ने बताया कि कुछ अभिनेता महंगी कारें जैसे ऑडी खरीद लेते हैं, लेकिन हकीकत में वे 1 BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने इस दिखावे को इंडस्ट्री का हिस्सा बताते हुए कहा कि सितारों पर लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने का दबाव रहता है. कल्कि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह इस तरह की उम्मीदों में नहीं फंसना चाहतीं और स्वतंत्रता को प्राथमिकता देती हैं. उनके मुताबिक सच्चाई और सादगी ज्यादा मायने रखती है.
बॉलीवुड में दी जाती है चमक-दमक को तवज्जो!
उन्होंने उस वाकये को भी याद किया जब अवॉर्ड शो में उनकी स्विफ्ट कार को देखकर आयोजकों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया. कल्कि ने इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में बताया, लेकिन यह बॉलीवुड की उस मानसिकता को दर्शाता है, जहां बाहरी चमक-दमक को प्रतिभा से ज्यादा तवज्जो दी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि कई सितारे बड़े स्टाफ और बॉडीगार्ड्स रखते हैं, ताकि उनकी छवि 'बड़े स्टार' वाली बनी रहे, भले ही उनकी आर्थिक स्थिति इसके उलट हो.
बॉलीवुड के दिखावे से दूर रहना पसंद करती हैं एक्ट्रेस
कल्कि कोचलिन अपनी बेबाकी और अलग तरह की फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है. वह हमेशा से रूढ़ियों को तोड़ने और अपने तरीके से जीने की पक्षधर रही हैं. इस इंटरव्यू में भी उन्होंने साफ किया कि वह बॉलीवुड के दिखावे से दूर रहना पसंद करती हैं. यह खुलासा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग बॉलीवुड की इस संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं.