menu-icon
India Daily

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बताया 'असली सुपरहीरो', बेटी के जन्म के बाद यूं बदल गई एक्टर की जिंदगी

बेटी के जन्म के बाद की जिंदगी के बारे में सिद्धार्थ बोले, 'जिंदगी एकदम कमाल की हो गई है. हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. नींद कम होती है, लेकिन खुशी इतनी ज्यादा है कि थकान महसूस ही नहीं होती.' सिद्धार्थ ने कियारा की जमकर तारीफ भी की.

antima
Edited By: Antima Pal
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बताया 'असली सुपरहीरो', बेटी के जन्म के बाद यूं बदल गई एक्टर की जिंदगी
Courtesy: X

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों पैरेंटहुड के सबसे खूबसूरत फेज में हैं. जुलाई में बेटी के जन्म के चार महीने बाद कपल ने आखिरकार अपनी लाडली का नाम बताया – सरायाह मल्होत्रा. साथ ही पहली बार बेटी के नन्हे पैरों की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसे देखते ही फैंस पागल हो गए थे. अब सिद्धार्थ ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया और कियारा की तारीफों के पुल बांध दिए.

हाल ही में 'वी द वीमेन' इवेंट में पत्रकार बरखा दत्त से बात करते हुए सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा- 'सरायाह का मतलब है 'प्रिंसेस ऑफ गॉड' यानी भगवान की राजकुमारी. ये हिंदी नाम नहीं है, बल्कि एक बहुत खूबसूरत हिब्रू (Hebrew) नाम है. हम दोनों को ये नाम बहुत पसंद आया, इसलिए चुना.' 

सिद्धार्थ ने कियारा को बताया 'असली सुपरहीरो'

सिद्धार्थ ने हंसते हुए बताया, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी सारी बहसें नहीं हारीं, जितनी अब हार रहा हूं – वो भी एक ऐसे इंसान से जो अभी बोल भी नहीं सकती. घर का हीरो अब मैं नहीं, हमारी चार महीने की सरायाह है. वो सुपरस्टार है.' 

बेटी के जन्म के बाद की जिंदगी के बारे में सिद्धार्थ बोले, 'जिंदगी एकदम कमाल की हो गई है. हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. नींद कम होती है, लेकिन खुशी इतनी ज्यादा है कि थकान महसूस ही नहीं होती.' सिद्धार्थ ने कियारा की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा- 'कियारा सचमुच सुपरहीरो हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कमाल की स्ट्रेंथ दिखाई और अब डिलीवरी के बाद भी बेटी को इतने प्यार और केयर से संभाल रही हैं. मैं तो बस सपोर्ट करने की कोशिश करता हूं, असली काम कियारा कर रही हैं.'

जब उनसे पूछा गया कि नाम इतने दिन क्यों छुपाया, तो सिद्धार्थ ने कहा- 'शुरू में थोड़ा कन्फ्यूजन था कि पब्लिकली बताएं या नहीं. लेकिन फिर लगा कि इतना प्यारा नाम है, सबको पता चलना चाहिए.' फिलहाल नन्ही सरायाह घर की लाडली बनी हुई हैं और मम्मी-पापा दोनों उस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. फैंस को अब बस इंतजार है कि कब ये प्यारी राजकुमारी पहली बार पूरी तस्वीर में नजर आएगी.