menu-icon
India Daily

War 2 New Poster: कियारा आडवाणी ने फिर चुराई लाइमलाइट, ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म 'वॉर 2' का नया पोस्टर आउट

यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है और इस बार फिर कियारा आडवाणी ने अपनी दमदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींच लिया है. 16 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
War 2 New Poster
Courtesy: social media

War 2 New Poster: यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है और इस बार फिर कियारा आडवाणी ने अपनी दमदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींच लिया है. 16 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म 'वॉर 2' का नया पोस्टर आउट

पोस्टर में कियारा आडवाणी एक गन थामे हुए, पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रही हैं. उनकी यह फीमेल बॉस अवतार वाली छवि फैंस को उत्साहित कर रही है. पहले टीजर में उनकी बिकिनी लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और अब यह नया लुक उनके किरदार की गंभीरता और ताकत को दर्शाता है. पोस्टर में ऋतिक रोशन एक तलवार के साथ खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं, जो उनके किरदार मेजर कबीर धालीवाल की वापसी को और रोमांचक बनाता है. वहीं जूनियर एनटीआर, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, अपने रहस्यमयी लुक के साथ एक खलनायक के रूप में छाए हुए हैं.

'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का छठा हिस्सा है, जिसकी कहानी 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है. आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन, ग्लोब-ट्रॉटिंग सिक्वेंस और प्रीतम के म्यूजिक के साथ एक धमाकेदार अनुभव देने का वादा करती है. पोस्टर में जेट स्की, विस्फोट और युद्ध के दृश्य इसकी भव्यता का अंदाजा दे रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी और IMAX फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगी.

कियारा आडवाणी ने फिर चुराई लाइमलाइट

फैंस सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कियारा का नया अवतार, जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू और ऋतिक की कबीर के रूप में वापसी ने उत्साह को दोगुना कर दिया है. खबरों के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो सकता है, जो इस एक्शन थ्रिलर की कहानी को और खोलेगा. 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है.