menu-icon
India Daily

Actress Eating Mutton After Shravan Fast: सावन के पवित्र महीने में मटन खाती पकड़ी गई ये एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर खुल्लम-खुल्ला दिखाई वीडियो

Actress Eating Mutton After Shravan Fast: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर अपने मुंबई घर में 'उत्पीड़न' का आरोप लगाया था. अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मटन खाने के फायदों के बारे में खुलकर बात की है और अपने आहार को आयुर्वेद पर आधारित बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tanushree Dutta
Courtesy: Social Media

Actress Eating Mutton After Shravan Fast: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर अपने मुंबई घर में 'उत्पीड़न' का आरोप लगाया था. अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मटन खाने के फायदों के बारे में खुलकर बात की है और अपने आहार को आयुर्वेद पर आधारित बताया, जहां भोजन को औषधि के रूप में देखा जाता है. हालांकि, जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने श्रावण मास के व्रत के बाद मटन खाया, तो उन्हें हर तरफ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. 

हिंदू कैलेंडर में श्रावण मास को अत्यंत पवित्र माना जाता है, और इस दौरान कई लोग मांसाहारी भोजन से परहेज करते हैं. तनुश्री ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए अपनी संस्कृति का हवाला दिया और आलोचकों के रवैये को 'घटिया' करार दिया.

तनुश्री का मटन खाने पर खुलासा 

तनुश्री ने अपने नए वीडियो में मटन के पोषण मूल्य और आयुर्वेदिक नजरिए से इसके महत्व को बताया. लेकिन जब उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने श्रावण के व्रत के बाद मटन खाया, तो सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'श्रावण... व्रत... मटन... मोटा... सम्मान,' और इसके साथ एक हंसने वाला इमोजी जोड़ा. इस कमेंट ने तनुश्री का गुस्सा भड़का दिया, और उन्होंने ट्रोल को जवाब देते हुए अपनी संस्कृति का बचाव किया.

तनुश्री का ट्रोल्स को करारा जवाब 

तनुश्री ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, 'बंगाल में सभी व्रत इसी तरह किए जाते हैं. हम शाम तक केवल पानी पर उपवास करते हैं और फिर सूर्यास्त के बाद हम देवी को दिया गया भोग खाते हैं, जो कि बकरे का मांस होता है. अलग-अलग संस्कृतियां अलग-अलग होती हैं, कोई भी फैसला नहीं होना चाहिए. पूरा वीडियो देखें और फिर टिप्पणी पर जाएं. आ गए धार्मिक लोग अपने घटिया न्यायपूर्ण रवैये के साथ.' 

तनुश्री ने यह साफ किया कि बंगाली संस्कृति में व्रत के बाद मांसाहारी भोजन का सेवन सामान्य है और इसे धार्मिक परंपराओं के हिस्से के रूप में देखा जाता है. उन्होंने आलोचकों से तथ्यों को समझने और बिना जानकारी के टिप्पणी न करने की अपील की.