55 की उम्र में कैसे जवां दिखते है आर माधवन, खुद खोला था राज
Antima Pal
2025/07/16 18:12:07 IST
फिटनेस की वजह से चर्चा में रहते हैं आर माधवन
एक्टर अपनी फिटनेस की वजह से भी अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं.
Credit: social mediaपिछले साल एक्टर ने वेट लॉस से किया था हैरान
पिछले साल उन्होंने महज 21 दिनों में अपना 15 किलो वजन घटाकर हर किसी को हैरान कर दिया था.
Credit: social mediaआर माधवन ने खुद खोला था राज
एक्टर ने इस दौरान 55 की उम्र में भी अपने फिट दिखने के पांच टिप्स बताए थे.
Credit: social mediaअपने शेड्यूल में किया था कई चीजों को शामिल
जिसमें फास्टिंग, खाने को 45-60 बार खूब चबाना, मॉर्निंग वॉक, रात को जल्दी सोना और सोने से पहले नो स्क्रीन टाइम शामिल हैं.
Credit: social mediaस्ट्रिक्ट डाइट की थी फॉलो
आर माधवन ने बताया कि वजन घटाने के लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.
Credit: social mediaरात को बनाई जल्दी सोने की आदत
इसके अलावा माधवन सुबह जल्दी लंबी सैर करते हैं और रात को जल्दी सोने की आदत रखते हैं.
Credit: social mediaफोन देखने से बचते हैं एक्टर
वह सोने से 90 मिनट पहले स्क्रीन टाइम से बचते हैं, जिससे गहरी नींद मिलती है.
Credit: social mediaलेते है पूरी नींद
गहरी नींद वजन कम करने और तनाव घटाने में मदद करती है.
Credit: social mediaखूब सारा पीते है पानी
ढेर सारा पानी पीना भी एक्टर की दिनचर्या का हिस्सा है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है.
Credit: social media