बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक प्रॉपर्टी डील के चलते सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में सलमान ने मुंबई में स्थित अपना एक आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ने तय हैं.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित 'शिव स्थान हाइट्स' नाम के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में अपना 1318 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह इलाका मुंबई के सबसे हाई-प्रोफाइल और महंगे एरिया में गिना जाता है. इस प्रॉपर्टी डील की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (IGR) की वेबसाइट पर मौजूद डाक्यूमेंट्स और रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स की समीक्षा की वजह से सामने आई है.
जुलाई 2025 में दर्ज हुआ ट्रांजैक्शन
इस अपार्टमेंट के साथ सलमान को तीन पार्किंग स्लॉट भी मिले थे. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के अनुसार, इस डील में 32.01 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की पंजीकरण फीस भी शामिल है. यह लेन-देन जुलाई 2025 में दर्ज किया गया था. हालांकि, सलमान खान का परमानेंट एड्रेस 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' ही है, जो बांद्रा के समुद्र तट के पास बना हुआ है. वह अपने इसी घर से सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.
क्या है सलमान का वर्कफ्रंट?
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं. अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसमें गलवान घाटी के ऊपर आधारित कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म के लिए सलमान जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं और अपने लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. फैंस उनके नए अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं.