menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के सीरियल में होगी इस हसीना की एंट्री? शो में बनेंगी मिहिर विरानी की लवर

टीवी के सबसे चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. एकता कपूर के इस मेगा शो में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. खबरों की मानें तो मशहूर अभिनेत्री बरखा बिष्ट इस शो में एक अहम किरदार निभाने जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Courtesy: social media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी के सबसे चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. एकता कपूर के इस मेगा शो में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. खबरों की मानें तो मशहूर अभिनेत्री बरखा बिष्ट इस शो में एक अहम किरदार निभाने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार बरखा, अमर उपाध्याय के किरदार मिहिर विरानी की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी. यह खबर फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रही है.

स्मृति ईरानी के सीरियल में होगी इस हसीना की एंट्री? 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के अपने आइकॉनिक किरदार में दिखेंगी. यह शो 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के रूप में वापसी कर रहे हैं और अब बरखा बिष्ट की एंट्री ने कहानी में नया रोमांच जोड़ दिया है. बरखा इससे पहले 'जादू तेरी नजर - दयान का मौसम' जैसे शो में अपनी शानदार अदाकारी दिखा चुकी हैं. उनकी मौजूदगी शो में एक नया रंग लाने की उम्मीद है.

शो में बनेंगी मिहिर विरानी की लवर

बरखा बिष्ट का किरदार मिहिर के जीवन में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत कर सकता है, जो तुलसी और मिहिर के रिश्ते में नया ड्रामा ला सकता है. फैंस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि बरखा का किरदार कहानी को किस दिशा में ले जाएगा. शो की कहानी पुराने जादू को बरकरार रखते हुए आधुनिक टच के साथ पेश की जाएगी. एकता कपूर ने वादा किया है कि यह सीजन दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखेगा.

सीरियल ने किया 2000 से 2008 तक टीवी पर राज

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 2000 से 2008 तक टेलीविजन पर राज किया था. अब इसके रिबूट में पुराने किरदारों के साथ नए चेहरों का मिश्रण दर्शकों को फिर से बांधने की कोशिश करेगा. बरखा बिष्ट की एंट्री ने शो के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है. क्या मिहिर और उनकी नई प्रेमिका की कहानी तुलसी के साथ टकराव लाएगी? यह जानने के लिए फैंस को 29 जुलाई का इंतजार है.